नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल कर किया है. इससे पहले एमसीडी में पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज थी, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत दर्ज कर निगम में बीजेपी के विजय रथ को रोक दिया. इस चुनाव में बीजेपी 104 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रही, जबकि कांग्रेस मात्र 9 सीटें जीतकर तीसरे पायदान पर रही. वहीं चुनाव में 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत हासिल की.
हालांकि एमसीडी चुनाव में जीत के बाद लोगों की आशाएं और आम आदमी पार्टी की जिम्मेदारी दोनों ही दोगुनी हो गई हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए उनका धन्यवाद किया है. वहीं 104 सीटों से संतोष करने वाली भाजपा की ओर से चुनाव के बाद कहा गया है कि एमसीडी में काबिज न हो पाने के बावजूद उनका वोट प्रतिशत बढ़ा है. दिल्ली नगर निगम चुनाव के 250 वार्डों के चुनाव के नतीजे आने के बाद किस पार्टी के प्रत्याशी ने किस उम्मीदवार को कितने वोटों से हराकर जीत हासिल (MCD Election Result 2022 all figures) की, जानिए ईटीवी भारत की इस खास रिपोर्ट में.