नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली समेत पूरा देश कोरोना के अब तक के सबसे बुरे संक्रमण काल से गुजर रहा है. कोरोना के कारण होने वाली मौतों के आंकड़े भी दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच देश भर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 1 मई से वैक्सीनेशन (Delhi Vaccination Update) शुरू किया गया है. वहीं दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccine Drive) 3 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के लिए शुरू हो चुका है.
28 मई तक दिल्ली में 52 लाख 67हजार 046लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं, जिसमें टीके की पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 40 लाख 81 हजार 178है और दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या 11 लाख 85 हजार 868है. जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो नॉर्थ वेस्ट दिल्ली वैक्सीनेशन (Delhi Vaccine Availability) के मामले में टॉप पर है, जहां6 लाख 33 हजार 767से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है (Delhi Vaccination Drive). वहीं दूसरे नंबर पर वेस्ट दिल्ली आ गई है, जहां 6 लाख 28 हजार 586लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जबकि सबसे कम वैक्सीनेशन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुआ है, जहां फिलहाल 3 लाख 15 हजार 109 लोग वैक्सीनेट हुए हैं.