दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रूट से लेकर इंतजामों तक, योगेन्द्र यादव से जानें ट्रैक्टर रैली से जुड़े हर सवाल का जवाब - ट्रैक्टर रैली किसान गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर रैली

26 जनवरी के दिन किसान संगठनों की ओर से निकाली जाने वाली ट्रैक्टर रैली को लेकर लोगों के जहन में कई सवाल हैं. किसानों की मानें तो ये रैली अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना होने जा रही है. इसी पर स्वराज इंडिया के प्रमुख और किसान नेता योगेंद्र यादव ने कुछ अहम सवालों के जवाब दिए.

Know about tractor rally in Delhi from farmer leader Yogendra Yadav
ट्रैक्टर रैली पर योगेंद्र यादव पर अहम सवालों के जवाब दिए

By

Published : Jan 25, 2021, 6:01 PM IST

नई दिल्ली:किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारियां पूरी कर ली हैं. राष्ट्रीय पर्व के मौके पर ये रैली अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना होने जा रही है. जिसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं.

ट्रैक्टर रैली पर योगेंद्र यादव पर अहम सवालों के जवाब दिए

एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन इसमें लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ किसान नेता इस परेड से संबंधित असमंजस को दूर कर रहे हैं. स्वराज इंडिया के प्रमुख और किसान नेता योगेंद्र यादव ने इसी क्रम से रैली से सम्बंधित कुछ अहम सवालों के जवाब दिए.

रैली को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की हिदायतें

योगेंद्र यादव की मानें तो ये रैली किसानों हित के लिए हो रही है. ऐसे में ये ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि इस ऐतिहासिक परेड में किसी किस्म का धब्बा ना लगने पाए. इस को ध्यान में रखते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने सर्वसम्मति से परेड के लिए कुछ हिदायत बनाई हैं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 7428384230 भी जारी किया है.

परेड से पहले की तैयारी

  • 1. परेड में ट्रैक्टर और दूसरी गाड़ी चलेंगी, लेकिन ट्रॉली नहीं जाएगी. जिन ट्रालियों में विशेष झांकी बनी होगी उन्हें छूट दी जा सकती है.
  • 2.अपने साथ 24 घंटे का राशन पानी पैक करने की दी गई है सलाह.
  • 3. संयुक्त किसान मोर्चा की अपील है कि हर ट्रैक्टर या गाड़ी पर किसान संगठन के झंडे के साथ-साथ राष्ट्रीय झंडा भी लगाया जाए. किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लगेगा.
  • 4. किसी भी तरह का हथियार नहीं रखने की हदायत. किसी भी भड़काऊ या नेगेटिव नारे वाले बैनर की भी मनाही.



परेड के दौरान हिदायतें

  • 1. परेड की शुरुआत किसान नेताओं की गाड़ी से होगी. उनसे पहले कोई ट्रैक्टर या गाड़ी रवाना नहीं होगी.
  • 2. परेड का रूट तय हो चुका है. उसके निशान लगे होंगे. कुल 9 जगहों से परेड होगी जिसमें 5 जगह दिल्ली के बॉर्डर हैं.
  • 3. संयुक्त किसान मोर्चा का फैसला है कि अगर कोई गाड़ी सड़क पर बिना कारण रुकने या रास्ते में डेरा जमाने कि कोशिश करती है, तो वॉलंटियर उन्हें हटाएंगे. सब गाड़ियां परेड पूरी करके वही वापस पहुंचेंगी जहां से शुरू हुई थी.
  • 4. एक ट्रैक्टर पर ज्यादा से ज्यादा ड्राइवर समेत पांच लोग सवार होंगे. बोनट, बंपर या छत पर कोई नहीं बैठेगा.
  • 5. सब ट्रैक्टर अपनी लाइन में चलेंगे कोई रेस नहीं लगाएगा. परेड में किसान नेताओं की गाड़ियों से आगे या उनके साथ अपनी गाड़ी लगाने की कोशिश नहीं करेगा.
  • 6.ट्रैक्टर में अपना ऑडियो डेक नहीं बजाना होगा. इससे बाकी लोगों को मोर्चा की ऑडियो से हिदायतें सुनने में दिक्कत होगी.
  • 7. परेड में किसी भी किस्म के नशे की मनाही रहेगी.

ये भी पढ़ें:-यूपी और हरियाणा से भी गुजरेगी किसानों की ट्रैक्टर रैली, यह होगा रूट

सभी को अपना ध्यान रखने और किसी भी समस्या के लिए volunteers से संपर्क करने के लिए कहा गया है. माहौल बिगाड़ने वालों को भी तरतीब से समझाने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details