दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NEET Exam 2023: घर से निकलने से पहले छात्र इन बातों का रखें ख्याल, पढ़ें गाइडलाइन - etv bharat delhi

आज यानी 7 मई को पूरे देश में नीट परीक्षा 2023 आयोजित की जा रही है, इसलिए छात्रों को घर से निकलने से पहले गाइडलाइंस और दिशा निर्देशों के बारे में जानना जरूरी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 7, 2023, 10:01 AM IST

Updated : May 7, 2023, 12:27 PM IST

नई दिल्ली: नीट परीक्षा 2023 को देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इस एंट्रेंस एग्जाम के जरिए देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को दाखिला मिलता है. इस साल लगभग 20 लाख अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा देने वाले हैं. नीट परीक्षा 7 मई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. डॉक्टर बनने का सपना देख रहे छात्रों के लिए आज का दिन खास है. ऐसे में आपकों एग्जाम से जुड़ी गाइडलाइंस और दिशा निर्देशों के बारे में जानना जरूरी है.

1.अभ्यर्थियों को आधी बाजू के हल्के कपड़े पहनने चाहिए, लेकिन पोशाक में बड़े बटन, ब्रोच/बैज, फूल आदि नहीं होने चाहिए.

2. यदि कोई पारंपरिक पोशाक (जैसे बुर्का या पगड़ी) पहनता है, तो उसे अंतिम रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटा पहले, यानी दोपहर 1.30 बजे रिपोर्ट करना होगा, ताकि उनकी सही से तलाशी ली जा सके.

3.परीक्षा सेंटर में दोपहर 1.30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. नीट यूजी 2023 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक यानी तीन घंटे 20 मिनट होगी.

4. नकल से जुड़ी कोई सामाग्री न लेकर जाएं. अगर किसी भी अभ्यर्थी के पास नकल की सामाग्री मिलती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

5. एग्जाम सेंटर में बटुए, चश्मे, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी, घड़ी/कलाई घड़ी, कंगन, कैमरा या धातु की वस्तु जैसी वस्तुओं की अनुमति नहीं है.

6. उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ उस पर पासपोर्ट साइज का फोटो चिपका कर या फोटो साथ लेकर पहुंचें.

7. उम्मीदवारों को कोविड-10 दिशानिर्देशों के अनुसार मास्क और दस्ताने पहनने चाहिए.

8. पुरुष उम्मीदवारों को आधी बाजू की शर्ट/टी-शर्ट पहननी चाहिए. पूरी बाजू की शर्ट की अनुमति नहीं है.

9. महिला उम्मीदवारों को विस्तृत कढ़ाई, फूल, ब्रोच या बटन वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए.

10. महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के आभूषण जैसे झुमके, अंगूठी, पेंडेंट, हार, कंगन या पायल पहनने से बचना चाहिए.

11. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने या एग्जाम सेंटर खोजने में कोई दिक्कत होती है, तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

12. NEET की तरफ से सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं। लेट होने पर एंट्री नहीं दी जाएगी.

13. नीट यूजी एग्जाम दोपहर में 2 बजे से 5.20 मिनट तक आयोजित होगी. कुल तीन घंटे 20 मिनट में 180 प्रश्न हल करने होंगे.

14. नीट परीक्षार्थी 1.15 बजे से अपनी सीट पर बैठ सकते हैं और 1.30 बजे के बाद किसी को भी हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.

15. 1.30 से लेकर 1.45 तक परीक्षा से जुड़ी हुई जरूरी घोषणाएं की जाएंगी। दोपहर में 1.45 बजे प्रश्न पत्र की बुकलेट बांटी जाएगी.

ये भी पढ़ें:Kisan Mahapanchayat: पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर किसानों का महापंचायत आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

1.50 बजे से लेकर 2 बजे तक का समय बुकलेट में जरूरी डिटेल्स भरने के लिए छात्रों को दिया जाएगा. इसमें प्रदेश में 1 लाख 76 हजार 902 और कोटा में 20 हजार 496 स्टूडेंट्स नीट परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा के लिए 41 केंद्र बनाएं गए हैं. परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे होगी, लेकिन स्टूडेंट्स को तीन घंटे पहले प्रवेश देना शुरू हो जाएगा और 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड पर रिपोर्टिंग टाइम अलग-अलग है. उसके अनुसार ही प्रवेश करना है.

ये भी पढ़ें:Karnataka election 2023: भाजपा के खिलाफ 'रेट कार्ड' विज्ञापनों पर निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक कांग्रेस को नोटिस जारी किया

Last Updated : May 7, 2023, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details