नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम की दोबारा मेयर बनी शैली ओबरॉय के बारे में तो लोग जानते ही होंगे, लेकिन आज हम आपको उनके राजनीति और जीवन के अन्य पहलुओं से अवगत कराएंगे. मेयर बनने से पहले शैली ओबरॉय (39) की पहचान आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता और डीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर थीं. आम आदमी पार्टी की विचारधारा और सीएम अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर शैली ओबरॉय वर्ष 2013 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं.
दीपाली कपूर को 269 वोटों से शैली ने दी थी मात:दिल्ली में जन्मी शैली ओबरॉय दो साल पहले आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त हुईं थी. आम आदमी पार्टी ने शैली पर भरोसा जताते हुए पिछली बार पटेल नगर के वार्ड नंबर 86 से निगम चुनाव में प्रत्याशी बनाया और वह विजय हुई. शैली ने बीजेपी उम्मीदवार दीपाली कपूर को 269 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. शैली ओबरॉय ने इग्नू के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से दर्शनशास्त्र में पीएचडी की है. वह विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में कई पुरस्कार जीत चुकी हैं. शैली ओबरॉय को अपने कॉलेज में मिस कमला रानी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
दिल्ली को साफ और सुंदर बनाना प्राथमिकता:अब दिल्ली नगर निगम में दोबारा मेयर चुने जाने पर शैली ने कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. ऐसा बहुत कम होता है कि एक बार मेयर के लिए प्रत्याशी बनाने के बाद उसे दोबारा मौका दिया जाए, लेकिन पार्टी ने दूसरी बार भी मुझ पर भरोसा जताया है. जिससे मेरी कोशिश होगी कि मैं उनके भरोसे और विश्वास पर 100 फीसदी सही साबित हूं. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता दिल्ली को साफ,सुंदर और आधुनिक बनाना है. निगम चुनाव के लिए पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी दी थी, उसी के तहत हमें काम करना है. अभी अपने-अपने कम समय के कार्यकाल में जो कमी हमने महसूस की उसे पूरा कर लिया जाएगा.
CM केजरीवाल समेत तमाम लोगों का जताया आभार:शैली ओबेरॉय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पार्षद, विधायक , सांसद और दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया. साथ ही कहा कि मैं दिल्ली की जनता को आश्वासन देती हूं कि, जो जिम्मेदारी दोबारा मिली है उसे ईमानदारी से करूंगी. साफ-सफाई ,पार्को , स्कूलों को अच्छा करेंगे. साथ ही संवैधानिक रूप से सदन को चलाएंगे.
ये भी पढ़ें:Delhi Mayor Election: भाजपा ने उम्मीदवार हटाया, शैली ओबेरॉय फिर बनीं दिल्ली की मेयर