नई दिल्ली:दिल्ली के प्रथम नागरिक का चुनाव हो गया है. आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय को दिल्ली नगर निगम का मेयर चुन लिया गया है. शैली ओबरॉय को 150 वोट मिले, उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराकर मेयर का चुनाव जीता है. चलिए जानते हैं एमसीडी की नई मेयर के बारे में.
दिल्ली में जन्मी डॉ. शैली ओबरॉय आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर प्रत्याशी हैं. 39 वर्षीय शैली ओबरॉय दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भी रह चुकी हैं. आम आदमी पार्टी की विचारधारा और अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर बतौर कार्यकर्ता 2013 में शैली ओबरॉय ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था.
ओबरॉय दो साल पहले आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष बनी थीं. आम आदमी पार्टी ने शैली ओबरॉय पर भरोसा जताते हुए पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से उन्हें चुनाव मैदान में उतारा था. ओबरॉय पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं और वार्ड नंबर 86 से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार दीपाली कपूर को 269 वोटों से हराकर जीत हासिल की.