नई दिल्ली:दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने रविवार को 43 डिग्री तापमान में रामलीला मैदान में केंद्र सरकार के दिल्ली में लाए गए अध्यादेश के खिलाफ महारैली की. सीएम अरविंद केजरीवाल की इस महारैली में उनके नेता मोदी सरकार पर हमलवार रहे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि इस लड़ाई को लड़ने के लिए गुस्सा चाहिए. आप की मौजूदगी में केंद्र सरकार को हर हाल में काला अध्यादेश वापस लेना होगा.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अपमान करते हुए केंद्र सरकार ने सत्ता के दम पर काला अध्यादेश दिल्ली के ऊपर थोप दिया. आज मुझे खुशी हो रही है कि अपने अधिकारों के लिए आज दिल्ली की सभी जगहों से लोग इस तपती धूप में आए हैं. दिल्ली के लोग भाजपा से पूछें कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का क्यों अपमान किया है. देश के प्रधानमंत्री लोकतंत्र की हत्या क्यों कर रहे हैं. यहां से हम एक संकल्प लेकर जाए कि अध्यादेश वापिस नहीं होता है तो लोकसभा में 7 सीट पर भाजपा को जीरो कर देंगे.
केजरीवाल के समर्थन में उतरे कपिल सिब्बल:महारैली में शामिल हुएराज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि आज मोदी ने सभी को गोदी बना दिया है बस एक ज्यूडिशियरी को छोड़कर. मोदी सरकार जो शासन चली रही है उससे अब कोई सरकार नहीं बची सकेगी. वह विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं. दिल्ली में जब से आप कि सरकार बनी, पीएम मोदी किसी न किसी तरीके से उनकी सरकार को रोकना चाहते हैं. जमीन, पुलिस और पब्लिक ऑर्डर केंद्र सरकार के पास है. लेकिन वह चाहते हैं कि सारी पावर उन्हें मिले. पीएम मोदी को पसंद नहीं है कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार चले, लेकिन दिल्ली के लोग केजरीवाल के साथ हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश लाकर पलट दिया. लेकिन हम लोग मिलकर 2024 में मोदी सरकार को हराएंगे.
अध्यादेश के खिलाफ हम जीतने वाले हैं:इस मौके परआप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज यहां लोगों की संख्या ने दिखाया है कि अध्यादेश के खिलाफ हम जीतने वाले हैं. मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ 2 करोड़ लोगों के अधिकार छीनना चाहती है. वह संविधान को बदलना चाहते हैं. केजरीवाल को किस जुर्म की सजा मिल रही है.