दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Knife Attack Incidents: दिल्ली में बात बात पर निकल रहा चाकू, हर दिन हो रही वारदात - दिल्ली में चाकूबाजी की वारदात

राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की वारदात लगातार हो रही हैं. लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर एक दूसरे पर चाकू से हमला कर देते हैं. शाहबाद डेयरी इलाके में पिछले दिनों नाबालिग लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. इस जघन्य हत्याकांड को लोग अभी भूले भी नहीं है. इसके बाद से चाकूबाजी की घटना लगातार हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 19, 2023, 7:34 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बात-बात पर चाकूबाजी करना और खून बहाना आम बात हो गई है. छोटी-छोटी बातों को लेकर हुए झगड़े के दौरान लोग एक दूसरे पर चाकू से हमला कर देते हैं. सबसे ज्यादा चिंता की बात तो यह है कि ऐसे झगड़ों में कोई बीच बचाव करने भी आगे नहीं आता है. सड़कों और गली मोहल्लों के बाद अब स्कूल-कॉलेज भी ऐसी घटनाओं से अछूते नहीं रहे. रविवार को राम लाल आनंद कॉलेज में हुई वारदात ने राजधानी में पहले हुई कई घटनाओं की याद ताजा कर दी है.

दो साल पुराने झगड़े में युवक को चाकू से गोदा

नंद नगरी में नौ जून को एक युवक को कुछ लड़कों ने चाकू से बुरी तरह से गोद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें साफ दिख रहा है कि आसपास से गुजर रहे लोग युवक को बचाने के लिए आगे नहीं आए. जांच में पता चला कि दोनों पक्षों में दो साल पहले लड़ाई हुई थी. उसी रंजिश में आरोपियों ने मौका देखकर पीड़ित कासिम पर चाकू से हमला कर दिया था.

दो युवकों पर किया चाकू से हमला

जैतपुर इलाके में 13 जून को रिशु तिवारी और आनंद माथुर नाम के दो युवकों को चाकू मार दिया गया. पुलिस जांच में पता चला है कि छोटी-छोटी बातों पर दोनों पक्षों में पहले भी झगड़े हुए थे और मामला पुलिस तक पहुंचा था, लेकिन इस बार एक पक्ष ने रिशु और आनंद को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया था.हालांकि दोनों की जान बच गई.

कारोबारी को मारा चाकू, युवक को किया घायल

दयालपुर इलाके में 4 जून को स्कूटी सवार दो युवकों ने एक कारोबारी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे कारोबारी बुरी तरह से घायल हो गया. इसी दिन वेलकम इलाके में भी चार युवकों ने एक युवक पर चाकू और पेचकस से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एकतरफा प्यार में युवती पर चाकू से हमला

तीन जून को बेगमपुर इलाके में एक लड़के ने एकतरफा प्यार में लड़की को चाकू मार दिया. इसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली. जांच में पता चला कि लड़का और लड़की दोनों इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करते थे. लड़का, लड़की को एकतरफा प्यार करता था. इस बात को लेकर दोनों में पहले भी कहा सुनी हुई थी, लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा था. आखिरकार तेश में आकर उसने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: मंगोलपुरी में गाली देने से मना किया तो युवक की चाकू गोदकर हत्या

ये भी पढ़ें :Crime In Delhi: क्रिकेट खेलने गए 18 साल के लड़के पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details