दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उपवास कार्यक्रम में केंद्र पर बरसे केजरीवाल, कहा- इन कानूनों से 16 गुना बढ़ जाएगी महंगाई - aap support farmers

आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज देश संकट में है और हम सबकी जिम्मेदारी है कि किसानों के साथ खड़े हों. उन्होंने कहा कि इन कानूनों के लागू होने से 16 गुना महंगाई बढ़ जाएगी.

kjejriwal targeted the central government during aap collective fast
आम आदमी पार्टी किसानों के साथः CM केजरीवाल

By

Published : Dec 14, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 6:41 PM IST

नई दिल्लीः किसानों के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी ने एक दिन के उपवास की घोषणा की थी. पार्टी मुख्यालय में आयोजित इस उपवास कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, सभी विधायक, पार्टी के तीनों सांसद, सभी पार्षदों और भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी थी. शाम 4 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल भी इस कार्यक्रम में पहुंचे.

सीएम ने उपवास कार्यक्रम को किया संबोधित

'चीन-पाकिस्तान से न जोड़ें'

अरविंद केजरीवाल ने किसानों के समर्थन में उपवास के लिए सभी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि आज देश संकट में है, जिस किसान को आज खेत मे होना चाहिए था, वो कड़ाके की ठंड में सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर है. सीएम ने कहा कि देश के जवान, बॉलीवुड के अभिनेता, खिलाड़ी, डॉक्टर वकील, सभी किसानों का समर्थन कर रहे हैं. लेकिन दुख होता है, जब इनके प्रदर्शन को पाकिस्तान और चीन से जोड़ा जाता है.

'नहीं होनी चाहिए ये गंदी राजनीति'

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक किसान का भाई, बेटा आज सीमा पर खड़ा है और जब वो यह सुनता होगा, तो उसे कितना दुख होता होगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों ने आंसू गैस के गोले झेले, लाठियां खाई, लेकिन अहिंसा का साथ नहीं छोड़ा. जब वे बॉर्डर पर पहुंचे, तो केंद्र ने उन्हें जेल में डालने का प्लान बनाया, लेकिन वो फाइल हमारे पास आ गई.

आम आदमी पार्टी किसानों के साथः CM केजरीवाल

'पता था स्टेडियम वाले जेल में क्या होता है'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम आंदोलन से निकले लोग हैं, हमें पता है कि स्टेडियम के जेल बनने पर उसका कैसे प्रयोग होता है. हमने उसका आदेश देने से मना कर दिया. फिर कार्यकर्ताओं से कहा कि सेवादार बनकर किसानों की सेवा करो. केजरीवाल ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वे इस फैसले से इतना बौखला गए कि मेरे घर घर का दरवाजा बंद कर दिया, ताकि मैं किसानों के पास न जा सकूं. लेकिन मैंने घरपर रहकर ही किसानों के लिए प्रार्थना की.

यह भी पढ़ेंः-किसान आंदोलन: ट्विटर पर नेताओं की जंग, केजरीवाल के उपवास पर जावड़ेकर का तंज

'इन कानूनों से बढ़ती जाएगी महंगाई'

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तीन कानूनों की वजह से बेइंतहां महंगाई बढ़ेगी. उन्होंने उदाहरण देकर समझाया कि कैसे चार साल में महंगाई 16 गुना तक बढ़ जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि इन कानूनों का सबसे बड़ा नुक्सान यह होगा कि अब महंगाई पर कंट्रोल के हमारे हाथ काट दिए गए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में भी मैं जमाखोरी पर काबू नहीं कर पाऊंगा. हमें पता होगा कि कोई जमाखोरी कर रहा है, लेकिन हम छापा नहीं मार सकेंगे.

केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी किसानों के साथ

'अनशन खत्म हो रहा है, आंदोलन नहीं'

अरविंद केजरीवाल ने सीधे तौर पर केंद्र को इसे लेकर कटघरे में खड़ा किया कि ये चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रहे हैं. इससे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इन कानूनों के खिलाफ अपनी बात रखी, वहीं सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और भगवंत मान ने भी केंद्र को निशाने पर लिया. सीएम के संबोधन के बाद सबने जूस पीकर अनशन खत्म किया. गोपाल राय ने कहा कि हम अनशन खत्म कर रहे हैं, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated : Dec 14, 2020, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details