नई दिल्ली:लॉकडाउन के इतने सख्त नियमों के बावजूद भी आपराधिक वारदातों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला नई दिल्ली के मुनिरका गांव का है. यहां 24 मई की रात को किशनगढ़ में दो बदमाशों ने दो मोबाइल फोन, दो पर्स लूटे जिसमे 6 हजार रुपए थे. मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लियाा है.
किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किए दो बदमाश ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने एक टीम गठित की. टीम में एसआई एल किपजेन, एचसी प्रदीप, सीटी शामिल थे. साथ ही और भी कई अफसरों ने मिलकर शामिल थे.
जांच के दौरान बदमाशों के बारे में जानकारी एकत्र और विकसित की गई. 28 मई को गुप्त सूचना के अनुसार बाबा गंगनाथ मार्ग के पास एक जाल बिछाया गया था और आरोपी सुदर्शन और विकास यादव को गिरफ्तार किया गया.
लगातार पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल की और पुलस ने इनसे 2 लूटे गए मोबाइल फोन और एक सफेद रंग की चोरी की हुई स्कूटी बरामद हुआ है.
आरोपी सुदर्शन पिछले 5 वर्षों से हरचरण बाग में ड्राइवर के रूप में काम करता है. विकास यादव बेरोजगार है, लेकिन अपने पिता की चाय की दुकान पर मदद करता था. दोनों दोस्त हैं और आसानी से पैसा कमाने के लिए उन्होंने अपराध करना शुरू कर दिया.