नई दिल्ली: किसान खेत मजदूर संगठन ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. देश के अलग-अलग राज्यों से ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन से जुड़े लोग पहुंचे. सैकड़ों की संख्या में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों से किसान खेत मजदूर संगठन के लोग यहां पहुंचे और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. किसानों ने कहा कि सरकार को हमारी मांगे पूरा करने चाहिए, नहीं तो आने वाले 2024 के चुनाव में मोदी सरकार को हार का मुंह देखना पड़ेगा.
कॉमरेड पंजाब इकाई के प्रधान रोहतास सैनी ने बताया कि हमारी मुख्य मांगें सरकार पूरा नहीं कर रही है. मनरेगा के अंतर्गत साल में 200 दिन काम और प्रतिदिन 600 रुपये मजदूरी दिए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आज किसान खेत मजदूर यूनियन की तरफ से राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन भी भेजा गया है. उनसे मिलने का समय मांगा है. सरकार अपने वादों से मुकर रही है. पहले काला कानून किसानों को लेकर आए फिर उसके बाद वह वापस लेकर सरकार अपने वादों से पलट जाती है. गरीब लोगों का नुकसान हो रहा है. मनरेगा में हमें काम नहीं मिल पा रहा है. कम से कम एक साल में 200 दिन काम मिले, ताकि हमारे परिवार का पालन पोषण ठीक से हो सके. मनरेगा में 600 तिगड़ी मजदूरी सरकार को करनी चाहिए.