दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Faremrs Protest: किसान खेत मजदूर संगठन ने अपनी मांगों को लेकर जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन

दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान खेत मजदूर संगठन के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने कहा कि मनरेगा में हमें काम नहीं मिल पा रहा है. कम से कम एक साल में 200 दिन काम मिले, ताकि हमारे परिवार का पालन पोषण ठीक से हो सके.

delhi news
किसान खेत मजदूर संगठन का प्रदर्शन

By

Published : May 31, 2023, 6:26 PM IST

किसान खेत मजदूर संगठन का प्रदर्शन

नई दिल्ली: किसान खेत मजदूर संगठन ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. देश के अलग-अलग राज्यों से ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन से जुड़े लोग पहुंचे. सैकड़ों की संख्या में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों से किसान खेत मजदूर संगठन के लोग यहां पहुंचे और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. किसानों ने कहा कि सरकार को हमारी मांगे पूरा करने चाहिए, नहीं तो आने वाले 2024 के चुनाव में मोदी सरकार को हार का मुंह देखना पड़ेगा.

कॉमरेड पंजाब इकाई के प्रधान रोहतास सैनी ने बताया कि हमारी मुख्य मांगें सरकार पूरा नहीं कर रही है. मनरेगा के अंतर्गत साल में 200 दिन काम और प्रतिदिन 600 रुपये मजदूरी दिए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आज किसान खेत मजदूर यूनियन की तरफ से राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन भी भेजा गया है. उनसे मिलने का समय मांगा है. सरकार अपने वादों से मुकर रही है. पहले काला कानून किसानों को लेकर आए फिर उसके बाद वह वापस लेकर सरकार अपने वादों से पलट जाती है. गरीब लोगों का नुकसान हो रहा है. मनरेगा में हमें काम नहीं मिल पा रहा है. कम से कम एक साल में 200 दिन काम मिले, ताकि हमारे परिवार का पालन पोषण ठीक से हो सके. मनरेगा में 600 तिगड़ी मजदूरी सरकार को करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें :Delhi Liquor Scam: सिसोदिया ने दिल्ली शराब घोटाले में पैसे लिए, ED ने पहली बार चार्जशीट में दी जानकारी

किसानों का कहना है कि ग्रामीण मजदूरों को 55 वर्ष की उम्र पूरी करने पर पांच हजार रुपये मासिक पेंशन देने, भूमिहीन मजदूरों को दो एकड़ कृषि योग्य भूमि और आवास को 300 वर्ग मीटर भूमि आवंटित किए जाने, एससीएसटी एक्ट 1989 लागू किए जाने चाहिए. केंद्र की मोदी सरकार दलितों, वंचितों की आवाजों को दबा रही है, उनकी आवाज को कुचला जा रहा है. गरीबों को परेशान किया जा रहा है. उद्योगपति और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. पहलवानों पर भी अत्याचार किया जा रहा है. सरकार में बड़े-बड़े नेताओं को बचाने की कोशिश की जा रही है. यह सरकार पूरी तरह से देश को बर्बाद कर रही है और आने वाले समय में इस सरकार को हम इस देश से हटा देंगे.

ये भी पढ़ें :कानून व्यवस्था को लेकर सौरभ भारद्वाज ने LG सक्सेना पर उठाए सवाल, कहा- अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details