दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पलवल: किसान गोष्टी का आयोजन, '10 प्रतिशत अधिक खरीद करेगी सरकार' - Kisan Goshti

पलवल के हैफड कार्यालय में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व मंत्री और हैफड के चेयरमैन सुभाष कत्याल ने शिरकत की.

Kisan Goshti ceremony organized in Hafed office palwal
हैफेड कार्यालय में किसान गोष्टी का आयोजन

By

Published : Dec 27, 2019, 5:06 AM IST

Updated : Dec 27, 2019, 3:02 PM IST

नई दिल्ली/पलवल:होडल के गौडोता रोड स्थित हैफड कार्यालय के प्रांगण में किसान गोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में आसपास के गांवों के सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया. समारोह में मुख्यअतिथि के रुप में पूर्व मंत्री और हैफड के चेयरमैन सुभाष कत्याल ने शिरकत की और किसानों को संबोधित किया.

हैफेड कार्यालय में किया किसान गोष्टी समारोह का आयोजन

'सरकार चला रही कई योजनाएं'
पूर्व मंत्री और हैफड के चेयरमैन सुभाष कत्याल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की उन्नति के बगैर देश की तरक्की नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान मेरा फसल मेरा ब्योरा पर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं.

'इस साल सरकार दस प्रतिशत अधिक करेगी गेंहू की खरीद'
कत्याल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल हरियाणा सरकार पलवल में किसानों की 5 लाख मीट्रिक टन सरसों और लगभग 68 लाख टन गेंहू की खरीद की. उन्होंने कहा कि इस साल सरकार पिछले साल के मुकाबले दस प्रतिशत अधिक खरीद करेगी.

'विभागीय अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश'
उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को फसलों की खरीद के लिए सख्त निर्देश दिए गये हैं. उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई चोरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. जिससे किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही हैफेड के गोदामों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.

Last Updated : Dec 27, 2019, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details