नई दिल्लीः संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आज पूरे देश में चक्का जाम का ऐलान किया गया है. वहीं 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद नजर आ रही है.
किसान चक्का जामः दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशन बंद - दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है.
दिल्ली मेट्रो स्टेशन बंद
इसी बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. इनमें मंडी हाउस, आईटीओ, दिल्ली गेट, लाल किला, जनपथ, जामा मस्जिद, विश्वविद्यालय, नेहरू पैलेस, खान मार्केट और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. इन मेट्रो स्टेशन से यात्री ना तो अंदर आ सकेंगे और ना ही बाहर जा सकेंगे.
Last Updated : Feb 6, 2021, 12:28 PM IST