नई दिल्लीः कीर्ति नगर इलाके में देर रात लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 पहुंच गई है. हालांकि मरने वालों में सिर्फ दो की ही पहचान हो पाई है, जबकि तीसरे की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल की पूरी तरह से छानबीन कर ली है, जिसमें कुल 3 लोग मरे हुए पाए गए. मरने वालों की पहचान 20 वर्षीय रोहित और 8 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है, जबकि अभी तक तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.