दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कीर्ति नगर में आग से झुलसकर मरने वालों की संख्या 3 पहुंची

कीर्ति नगर इलाके में एक कबाड़ की दुकान में लगी आग के कारण 3 लोगों की जलकर मौत हो गई. हालांकि मरने वालों में सिर्फ दो की ही पहचान हो पाई है, जबकि तीसरे की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

kirti nagar fire
कीर्ति नगर आग

By

Published : Jan 15, 2021, 3:51 PM IST

नई दिल्लीः कीर्ति नगर इलाके में देर रात लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 पहुंच गई है. हालांकि मरने वालों में सिर्फ दो की ही पहचान हो पाई है, जबकि तीसरे की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

आग से मरने वालों की संख्या 3 पहुंची.

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल की पूरी तरह से छानबीन कर ली है, जिसमें कुल 3 लोग मरे हुए पाए गए. मरने वालों की पहचान 20 वर्षीय रोहित और 8 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है, जबकि अभी तक तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.

10:50 पर मिली थी आग लगने की सूचना

फायर अधिकारी मोहित कुमार के अनुसार रात में 10:50 मिनट दिल्ली फायर सर्विस को कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5-7 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और जले हुए मलबे को हटाकर तीन डेड बॉडी बरामद की.

यह भी पढ़ेंः-कीर्ति नगर: कबाड़ दुकान में लगी आग, 2 लोग जिंदा जले

ABOUT THE AUTHOR

...view details