नई दिल्ली: रविवार की सुबह दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में भीषण आग लग गई, जिसमें अब-तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस पूरे घटना को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कीर्ति आजाद ने दर्दनाक हादसा बताया और मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह राजनीति करने का वक्त नहीं है, लेकिन इस प्रकार की घटना प्रशासन की लापरवाही से घटती है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों सस्पेंड नहीं बल्कि टर्मिनेट कर देना चाहिए.
दिल्ली अग्निकांड: निगम और दिल्ली सरकार की लापरवाही से गई लोगों की जान: कीर्ति आजाद - anaj mandi fire
कीर्ति आजाद ने कहा कि इस घटना में यह भी देखने को मिला है कि घायलों को समय से एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली, उन्हें ऑटो में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जो कि काफी निंदनीय है.
'जिम्मेदारी तय होनी चाहिए'
साथ ही कहा 15 वर्षों से दिल्ली नगर निगम में बीजेपी काबिज है. उसे और दिल्ली सरकार को जो काम करना चाहिए था. वह दोनों ने नहीं किया है, जिसके कारण यह घटना हुई है. वहीं कीर्ति आजाद ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए कि किसकी वजह से यह घटना घटी है और उस पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घटना में साफ तौर से दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार की लापरवाही है. साथ ही कहा कि प्रशासन की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त ना होने की वजह से इन मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
कीर्ति आजाद ने कहा कि सरकार ने उपहार सिनेमा कांड के बाद कोई सबक नहीं लिया है. उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि ढकोसलों की सरकार है और इसके अलावा कुछ नहीं करते हैं. साथ ही कहा कि जो भी जिम्मेदार व्यक्ति है.