नई दिल्ली: राजधानी में जहां विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं तो वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी एक बार फिर तेज होती हुई दिख रही है. बता दें कि कीर्ति आजाद के नाम पर जहां गुटबाजी के चलते रोक लगा दी गई थी, तो वहीं दूसरी ओर एक बार फिर उनके नाम की अटकलें तेज हो गई है. सोमवार को कीर्ति आजाद के एक ट्वीट ने नई चर्चा को हवा दे दी है.
गुटबाजी के बीच आखिर कैसे कमान संभालेंगे कीर्ति आजाद?
बता दें कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी में गुटबाजी चरम सीमा पर है. ऐसे में हाल ही में प्रभारी पीसी चाको को हटाने की मांग तेज हुई थी तो वहीं दूसरी ओर कीर्ति आजाद के खिलाफ भी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था लेकिन देखने वाली बात ये है कि गुटबाजी के बीच कीर्ति दिल्ली के लिए सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी की गुटबाजी के बीच उन्हें दिल्ली की कमान संभालना कितना मुश्किल रहता है.