दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गुटबाजी के बीच दिल्ली कांग्रेस की कप्तानी संभालेंगे कीर्ति आजाद? अटकलें फिर तेज

दिल्ली कांग्रेस कमेटी में गुटबाजी चरम सीमा पर है. ऐसे में हाल ही में प्रभारी पीसी चाको को हटाने की मांग तेज हुई थी तो वहीं दूसरी ओर कीर्ति आजाद के खिलाफ भी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

दिल्ली कांग्रेस की कप्तानी संभालेंगे कीर्ति आजाद?

By

Published : Oct 21, 2019, 6:43 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 7:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में जहां विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं तो वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी एक बार फिर तेज होती हुई दिख रही है. बता दें कि कीर्ति आजाद के नाम पर जहां गुटबाजी के चलते रोक लगा दी गई थी, तो वहीं दूसरी ओर एक बार फिर उनके नाम की अटकलें तेज हो गई है. सोमवार को कीर्ति आजाद के एक ट्वीट ने नई चर्चा को हवा दे दी है.

अटकलों का बाजार गर्म, कीर्ति आजाद संभाल सकते हैं DPCC की कमान

गुटबाजी के बीच आखिर कैसे कमान संभालेंगे कीर्ति आजाद?
बता दें कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी में गुटबाजी चरम सीमा पर है. ऐसे में हाल ही में प्रभारी पीसी चाको को हटाने की मांग तेज हुई थी तो वहीं दूसरी ओर कीर्ति आजाद के खिलाफ भी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था लेकिन देखने वाली बात ये है कि गुटबाजी के बीच कीर्ति दिल्ली के लिए सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी की गुटबाजी के बीच उन्हें दिल्ली की कमान संभालना कितना मुश्किल रहता है.


राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हो रही तेज
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कीर्ति आजाद के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और बताया जा रहा है कि जल्द ही आजाद ही दिल्ली कांग्रेस कमेटी की कमान संभाल सकते हैं. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि पार्टी में गुटबाजी हो लेकिन हाईकमान से फैसला होने के चलते उन्हीं को कमान सौंपी जा सकती है. लेकिन अगर प्रदेश अध्यक्ष पद पर आते हैं तो उन्हें बाहरी होने का नुकसान भी झेलना पड़ सकता है.

फिलहाल देखना होगा कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी में जिस तरीके से राजनीतिक भूचाल चल रहा है. उसके बाद कीर्ति आजाद कब तक दिल्ली की कमान संभालते हैं.

Last Updated : Oct 21, 2019, 7:29 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details