दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव पर नानक प्याऊ गुरुद्वारे पर कीर्तन का आयोजन

गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा गुरुनानक प्याऊ पर सुबह से ही सबद कीर्तन चालू है. गुरु नानक प्याऊ गुरुद्वारे पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

By

Published : Nov 12, 2019, 6:13 PM IST

गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव पर संगत की कीर्तन.

नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव पर जगह-जगह कीर्तन का आयोजन हो रहा है. दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित नानक प्याऊ गुरुद्वारे पर भी सुबह से संगत की काफी भीड़ है.

गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव पर संगत की कीर्तन.

प्रकाश उत्सव पर संगत की कीर्तन
सुबह से लगातार गुरुद्वारा नानक प्याऊ पर संगत का कीर्तन जारी है. कीर्तन के लिए आसपास की पूरी संगत एकजुट है और एक बड़ा जनसैलाब गुरुद्वारे पर पहुंच रहा है. कोई लंगर सेवा कर रहा है तो कोई गुरु सेवा में लगा हुआ है. बड़ी संख्या में सिख धर्म के साथ दूसरे अनुयायी भी जो गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं से जो प्रभावित है, मत्था टेकने के लिए पहुंच रहे हैं. गुरु नानक देव जी सिखों के ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष के आदर्श है और सिखों के अलावा दूसरे धर्मों के सभी लोग भी गुरु नानक देव जी का सम्मान करते हैं. गुरुद्वारा नानक प्याऊ गुरु नानक देव जी के प्रमुख स्थानों में से एक है.

प्रमुख स्थान है गुरुद्वारा नानक प्याऊ
गुरुद्वारा नानक प्याऊ के ग्रंथि का कहना है कि दिल्ली में गुरु जी का यह पहला स्थान है, इसलिए जो भी दिल्ली आता है उसे यहां मत्था जरूर देखना चाहिए. गुरुद्वारा नानक प्याऊ गुरु नानक देव जी के प्रमुख स्थानों में से एक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details