दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाली के राजा ने मनोज तिवारी से की मुलाकात, अयोध्या फैसले पर जताई खुशी - BJP Leader Manoj Tiwari

राजा आर्यवेदा करना ने इंडोनेशिया बाली की विशेषताओं का भी जिक्र मनोज तिवारी से किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश की आबादी 40 लाख है. लेकिन हर साल यहां पर 1.10 करोड़ से ज्यादा विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. जो उनकी आय का एक बड़ा स्रोत है.

बाली के राजा ने मनोज तिवारी से की मुलाकात

By

Published : Nov 12, 2019, 1:21 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली दौरे पर आए बाली के राजा आर्यवेदा करना ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी से उनके निवास पर मुलाकात की और उन्हें बाली आने का निमंत्रण दिया. आर्यवेदा करना ने राम मंदिर को लेकर आए फैसले पर भी खुशी जताई.

बाली के राजा ने मनोज तिवारी से की मुलाकात

बाली के राजा ने कहा कि इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है. बावजूद वहां पर संस्कृत, हिंदू देवी-देवताओं उनके प्रतीकों को काफी महत्व दिया गया है.

राजा आर्यवेदा करना ने इंडोनेशिया बाली की विशेषताओं का भी जिक्र मनोज तिवारी से किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश की आबादी 40 लाख है. लेकिन हर साल यहां पर 1.10 करोड़ से ज्यादा विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. जो उनकी आय का एक बड़ा स्रोत है.

मनोज तिवारी को भेंट किया गदा
प्राचीन विरासत में मिली सभ्यता संस्कृति को जिस तरह बाली के इंडोनेशिया में सुरक्षित रखा गया है, इसके बारे में भी उन्होंने मनोज तिवारी को विस्तार से बताया. मनोज तिवारी ने राजा आर्यवेदा करना को सम्मान स्वरूप गदा भेंट किया और निवास पर उनके आगमन के लिए आभार जताया.

उन्होंने कहा कि अक्सर उनके दोस्त बताते हैं कि वह बाली गए थे. बहुत ही सुंदर जगह हैं लेकिन आज तक वो खुद नहीं जा पाए हैं. अब जिस तरह खुद राजा आर्यवेदा करना ने बताया और आमंत्रित किया है, वो जल्द ही वहां जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details