नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर एक कुत्ता पसंद आने पर दबंगों ने युवक से कुत्ता मांगा. देने से इनकार करने पर युवक का ही अपहरण कर लिया (Kidnapping of man for a dog in noida). युवक के बदले कुत्ते को मांगने लगे. इस दौरान जमकर मारपीट भी की और युवक को अपहरण करके वह ग्रेटर नोएडा से अलीगढ़ ले गए. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बीटा 2 थाना क्षेत्र के अल्फा 2 सेक्टर के रहने वाले राहुल ने बताया कि मेरे भाई शुभम के पास एक रोड वीलर कुत्ता है. जब शाम को वह अपने कुत्ते को घुमा रहा था तो तभी अलीगढ़ निवासी तीन युवक विशाल, ललित और मोंटी अपनी स्कार्पियो से आए और कुत्ते को ले जाने की बात कहने लगे, जिसको लेकर मेरे भाई ने मना कर दिया. इस दौरान उन लोगों के बीच बहस होने लगी और मैं भी बीच में आ गया.
पिस्टल की नोंक पर किया किडनैप
राहुल ने बताया कि जब मैंने विरोध करना शुरू कर दिया तो उन लोगों ने पिस्टल की नोक पर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर ले गए. उन्होंने मेरे भाई शुभम को धमकी देते हुए निकल गए. उसके बाद आरोपियों ने भाई शुभम को कॉल की और कहा कि अब अगर अपने भाई को वापस लेना है तो उस कुत्ते को हमें दे दो.
अलीगढ़ तक बंधक बनाकर ले गए
दबंग युवक का अपहरण कर अलीगढ़ ले गए और उसके भाई शुभम को कॉल कर गाली गलौज करते हुए कहा कि यदि कुत्ता हमें वापस दे दोगे तो हम राहुल को छोड़ देंगे. फोन पर बातचीत के दौरान भी उन्होंने जमकर गालियां दी और कुत्ता लाने की बात कही. उन्होंने राहुल को बंधक बनाकर अलीगढ़ तक जमकर पीटा.