नई दिल्ली:वर्तमान में जी 20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत कर रहा है. राजधानी में जगह-जगह इसको लेकर तैयारियां चल रही है. इसको लेकर दिल्ली के कई इलाकों को खूबसूरती से सजाया जाएगा. सड़कों पर लाखों की संख्या में रंग, बिरंगे फूल अपनी खूबसूरती से विदेशी मेहमानों को आकर्काषित करेंगे. जगह-जगह जी 20 के कट आउट लगाए जाएंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इन सबके बीच दिल्ली के उन दरवाजों से भी विदेशी मेहमान रूबरू होंगे, जो दिल्ली के इतिहास को अपने अंदर दफन किए हुए हैं. जी हां, आज हम दिल्ली के मुख्य दरवाजों में से एक खूनी दरवाजा की बात करेंगे. खास बात यह है कि आम लोगों के लिए यह दरवाजा 21 साल से बंद है. आइए जानते हैं दिल्ली में कहां है यह दरवाजा...
सड़क के बीच पेड़ों के ओट में छिपा है यह गेट: खूनी दरवाजा दिल्ली के आईटीओ चौराहे से कुछ कदम दूर मौलाना मेडिकल आजाद कॉलेज और फिरोजशाह कोटला किला के सामने स्थित है. यह दरवाजा सड़क के बीच में है. हालांकि, यहां पेड़ों की टहनियों के बीच छुपा यह दरवाजा लोगों की कभी-कभी नजर आता है. अब यहां पर पेड़ों की टहनियों की छंटाई की जाएगी, जिससे दूर से लोग इस खूनी दरवाजे को देख सकेंगे.
एएसआई ने शुरू किया संरक्षण कार्य: जी 20 सम्मेलन को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) खूनी दरवाजे पर संरक्षण कार्य शुरू करेगी. एएसआई इस दरवाजे के बाहर और अंदर क्षतिग्रस्त हो रही दीवारों को ठीक करने का काम करेगी. साथ ही दरवाजे के छत पर नया प्लास्टर लगाने का कार्य किया जाएगा. एएसआई के एक अधिकारी ने बताया कि इसके संरक्षण कार्य होने के बाद इस गेट के बाहर साफ-सफाई की कड़ी व्यस्था की जाएगी. इसके अलावा यहां पर एक सुरक्षा कर्मी तैनात किया जाएगा. यहां पर एक पार्क विकसित किया जाएगा. खूनी दरवाजे के इतिहास को समझने के लिए जगह-जगह सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे.
लोहे की ग्रिल से बंद है दरवाजा: एक मंजिला इस गेट के अंदर से ऊपर छत पर जाने का रास्ता भी है. ऊपरी छत पर ले जाने वाली सीढ़ी आज भी हूबहू वैसी ही है, जैसे गेट के निर्माण के दौरान रही होगी. एएसआई समय-समय पर इन सीढ़ियों का संरक्षण कार्य करते रहती है. गेट के अंदर इस घुमाऊ दार सीढ़ी से पहली मंजिल पर जाने के दौरान घना अंधेरा रहता है. अगर बिना रोशनी के जाए तो डर लगना लाजमी है. वहीं ऊपरी छत से बाहर का नजारा देखना काफी अच्छा लगता है. फिलहाल, इस सीढ़ी से ऊपर आना आम लोगों के लिए वर्जित है. एएसआई ने लोहे की मोटी रेलिंग लगाकर इसे बंद कर रखा है.