नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में एक हादसा तब पेश आया जब यहां एक घर में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर फटने से हुआ धमाका इतना जबरदस्त था की मकान का एक बड़ा हिस्सा इसमें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिस कमरे में यह धमाका हुआ उसकी दीवारों के परखच्चे उड़ गए. सिलेंडर ब्लास्ट का धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज लोगों को दूर तक सुनाई दी. जिसके बाद लोगो में हड़कंप मच गया. हादसे में घर में मौजूद एक महिला बुरी तरह घायल हो गई, जिसे लोगो द्वारा अस्पताल ले जाया गया.
गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में हादसा :घर के पहले मंजिल पर बने कमरे की दीवार का मलबा घर के बाहर नीचे खड़ी कार पर जाकर गिरा. जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और इलाके के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद मौके से मिली तस्वीरों में आपको मौके का मंजर साफ दिखेगा.
घर में सिलेंडर फटने से विस्फोट :तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि तीन मंजिला मकान के पहली मंजिल पर बने एक कमरे की दीवारों के परखच्चे उड़ गए हैं. मकान की दीवारों का मलबा दूर तक जाकर गिरा. हादसे में इस कमरे में मोजूद एक महिला घायल हो गई, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.