दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया जर्सी और लोगो लॉन्च, 1350 से ज्यादा एथलीट लेंगे हिस्सा - खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

Khelo India Para Games 2023: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज दिल्ली में खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 के जर्सी और लोगो का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पैरा गेम्स का पहला संस्करण सफल साबित होगा. इसमें 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1350 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे.

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023
खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2023, 6:33 PM IST

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023

नई दिल्ली: भारत के खेलो इंडिया कार्यक्रम में पहली बार पैरा गेम्स को शामिल किया गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को खेलो इंडिया पैरा गेम्स के पहले संस्करण का आधिकारिक लोगो और जर्सी लॉन्च किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पैरा गेम्स आठ दिनों तक दिल्ली के तीन स्टेडियमों में आयोजित की जाएगी. इसमें 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1350 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे.

खेल मंत्री ने कहा कि 11 से 17 दिसंबर तक पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स नई दिल्ली में आयोजित होगा. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के तीन स्टेडियम में कुल सात स्पर्धाएं खेली जाएंगी. यह सात स्पर्धाएं पैरा एथलेटिक्स, पैरा निशानेबाजी, पैरा तीरंदाजी, पैरा फुटबॉल, पैरा-बैडमिंटन, पैरा-टेबल टेनिस और पैरा वेटलिफ्टिंग शामिल है. यह टूर्नामेंट आईजी स्टेडियम, तुगलकाबाद निशानेबाजी रेंज और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेली जाएगी.

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि भारतीय पैरा एथलीटों ने चीन में आयोजित एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया था. खिलाड़ियों ने वहां जाकर 29 स्वर्ण पदक, 31 रजत और 51 कांस्य पदक के साथ कुल 107 पदक जीते थे. ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद हमारी बहुत सारी व्यवस्थाएं सुधरी है. खासतौर पर खेल के प्रति सरकार ने बहुत उच्च स्तरीय कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स का पहला संस्करण सफल होगा.

वहीं, पैरा खिलाड़ी भाविना पटेल ने कहा कि सरकार की तरफ से खिलाड़ियों के लिए अच्छी कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मुझे इस लायक बनाया, लेकिन मैंने अपनी कमजोरी को कभी अपने करियर में नहीं आने दिया. सभी खिलाड़ियों से भी यही संदेश है कि वह सभी मेहनत करें और खुद को बेहतर साबित करने के लिए इन खेलों में भाग लें और अच्छा करके दिखाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details