नई दिल्लीः कोरोना महामारी के बीच दिल्ली के लोग पिछले कुछ दिनों से ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे हैं. जिस कारण कई मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत भी हो गई है. इसी बीच खालसा एड एनजीओ ने कोविड-19 मरीजों के लिए नि:शुल्क ऑक्सीजन मुहैया कराने का निर्णय लिया है.
खालसा एड की तरफ से फ्री ऑक्सीजन की व्यवस्था यह भी पढ़ेंः-दिल्ली को कोटे के अनुरूप एक भी दिन नहीं मिला ऑक्सीजनः हाईकोर्ट
एनजीओ के एक सदस्य ने कहा कि खालसा एड की तरफ से 125 इलेक्ट्रॉनिक ऑक्सीजन मशीनें दी गई हैं, जो कोरोना मरीज के लिए निःशुल्क होगा. एनजीओ की तरफ से कहा गया है कि इस सेवा को लेने के लिए लोगों को एक पंजीकरण पत्र भरना होगा, प्राथमिकता के आधार पर मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी.
यह भी पढ़ेंः-हर अस्पताल को मिलेगा ऑक्सीजन रिफिलर, दिल्ली सरकार 48 घंटे में जारी करेगी हेल्पलाइन नंबर