नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद विजय गोयल ने ढोल आंदोलन के बाद अब जनसंपर्क यात्रा शुरू की है. यात्रा जामा मस्जिद इलाके से शुरू होकर चांदनी चौक इलाके में खत्म हुई.
जनसंपर्क यात्रा के दौरान उन्होंने व्यापारियों और रेहड़ी पटरी वालों से मोदी को वोट देने की अपील की.
कुछ व्यापारियों ने पूछा कि आप चुनाव कब लड़ रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फिर एक बार मोदी सरकार, मोदी है तो मुमकिन है, नमो-नमो का जाप करो कांग्रेस को साफ करो जैसे नारे लगाए.
इस यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद विजय गोयल ने कहा कि आंदोलन अब गली मोहल्ले में पहुंच गया है. हम कार्यकर्ताओं से अपील कर रहे हैं कि वह लोगों से मिलें और मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराएं.