नई दिल्ली :दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में आम आदमी पार्टी के पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में साफ सफाई को लेकर काम में लग गए हैं. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल के पार्षद अपने इलाकों में गंदगी की सफाई कर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर सफाई के लिए अलख जगा रहे (councilors are spreading awareness) हैं. साथ ही भाजपा पर तंज भी कस रहे हैं. पार्षद फोटो में भाजपा और आप की सरकार में साफ सफाई की तुलना कर रहे हैं.
दिल्ली के सीएम भी खुश, कर रहे रीट्वीट: बात यह है कि अपने पार्षद की ओर से इलाके में कराई जा रही साफ सफाई से दिल्ली के मुख्यमंत्री भी खुश हैं. सीएम ने ट्विटर पर कई पार्षदों के ट्वीट को रीट्वीट भी किया है. यहां बताते चलें कि सीएम ने बीते दिन पहले एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- हम सबको मिल कर के दिल्ली को साफ करना है. मेरी सभी पार्षदों से अपील है अपने- अपने वार्ड में एक-एक गली और कॉलोनी में जाकर अपने सामने खड़े होकर सफ़ाई करवाएं. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कुछ दिनों से कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें मिल रही हैं. आप के नवनिर्वाचित पार्षद सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर दिल्ली के कोने- कोने को साफ कर रहे हैं. इन कर्मचारियों को पहले बुरा बोला जाता था. आज ये कितना अच्छा काम कर रहे हैं. सभी पार्षद इसी तरह अपने इलाके की सफाई में जुट जाएं.
ये भी पढ़ें :-AAP की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज, 2024 के लोकसभा चुनाव पर हो सकती है चर्चा