नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों को सुंदर बनाया जाएगा. इसके लिए पूरा रोडमैप तैयार किया गया है. शनिवार को उन्होंने कहा कि आज मैं आप लोगों के समक्ष दो बढ़िया खबर लेकर आया हूं. कई सालों से जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था, वह प्रोजेक्ट सफल होता नजर आ रहा है. हम दिल्ली की सड़कों को बहुत सुंदर बनाना चाहते हैं. इसके ऊपर मैं कई सालों से काम कर रहा हूं. इसके लिए कई पायलट प्रोजेक्ट्स कराए. उन सबका नतीजा यह है कि अब यह प्रोजेक्ट सीढ़ी चढ़ता नजर आ रहा है. दिल्ली में 1400 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी की सड़कों को हम सुंदर बनाने जा रहे हैं.
फुटपाथ पर भी काम करने की योजना:सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जितने भी फुटपाथ हैं और जहां-जहां यह टूटे हुए हैं उनकी मरम्मत का काम किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि फुटपाथ पर जहां एक पत्थर टूटता है तो सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन सरकारी पैसे की बरबादी भी रोकनी है. उन्होंने कहा कि में बार-बार रिपेयर शब्द का नाम इसलिए ले रहा हूं क्योंकि जहां एक ईंट टूटी होगी वहां एक ईट लगाई जाएगी. पूरे फुटपाथ पर नई ईंट नहीं लगाई जाएगी. सारे फुटपाथ पर रिपेयर काम किया जाएगा, सभी सेंट्रल वर्ज ठीक किए जायेंगे.
सड़कों पर टूटे हुए बिजली के खंभों को ठीक किया जाएगा. सभी सबवे में जहां बिजली नहीं आती वहां की बिजली ठीक की जाएगी. फुटओवर ब्रिज ठीक किए जायेंगे. सड़कों में हुए गड्ढों को भी ठीक किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा 20 मार्च को वर्क ऑर्डर हो जाएगा और अप्रैल से काम शुरू हो जाएगा. 6 महीने के अंदर हम सारा मरम्मत का कार्य पूरा कर लेंगे.
इसे भी पढ़ें:एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 4 लाख की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह गिरफ्तार
10 साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया:अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सड़कों को सुंदर और बेहतर बनाने के लिए हम 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट भी दे रहे हैं. अगर कहीं किसी सड़क पर गड्ढा है तो उसे 24 घंटे के भीतर तुरंत ठीक किया जाएगा. सड़कों को इन दस सालों में दो बार री सर्फेसिंग की जाएगी. पांच-पांच साल में दो बार सड़क की मरम्मत की जाएगी. इसके साथ ही साथ रोजाना सड़कों और फुटपाथों को वाश किया जाएगा. सप्ताह में इसे तीन बार कर सकते हैं. सड़कों के दोनों तरफ ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाए जाएंगे. अगर किसी को दिल्ली में गंदगी नजर आती है तो शिकायत भी कर सकेगा.
250 जगहों पर 1500 ई-स्कूटर उपलब्ध कराएंगे
दिल्ली सरकार लास्ट माइल कनेक्टिविटी को रफ्तार देने जा रही है. इसके लिए सरकार 1500 ई-स्कूटर लाने जा रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत ई-स्कूटर चलाने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हम द्वारका में ई-स्कूटर का पायलट प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं. इसके तहत 250 जगहों पर 1500 ई-स्कूटर उपलब्ध कराए जाएंगे. आपको ई-स्कूटर खुद चलाना होगा और इसके लिए टिकट लेना होगा, जिससे बस और मेट्रो में भी सफर कर सकेंगे.
आप 250 लोकेशन में से कहीं से ई-स्कूटर ले सकेंगे और इनमें से किसी भी लोकेशन पर वापस छोड़ सकेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 12 महीने के अंदर 250 लोकेशन पर 1500 ई-स्कूटर आ जाएंगे, जो मेट्रो स्टेशन, बस स्टाप, हॉस्पिटल समेत भीड़ वाली जगहों पर उपलब्ध होंगे. ई-स्कूटर में स्वैपेबल बैट्री होगी और फुल चार्ज पर अधिकतम 60 किमी. प्रति घंटे की गति से 60 किलोमीटर तक यात्रा कर सकेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लास्ट माइल कनेक्टिविटी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मुख्य सचिव समेत संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:देश और दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को उखाड़ फेंकने का नया संकल्प लें: अनुराग ठाकुर