झंडेवाली रथ यात्रा: दिल्ली की 31 जगहों पर रोजाना जाएंगे 8 रथ, केजरीवाल करेंगे शुभारंभ - Jhandewali Mata Temple
नई दिल्ली के झंडेवाली माता मंदिर से 8 रथ दिल्ली की 31 जगहों पर रोजाना जाएंगे. जिसका शुभारंभ दिल्ली के मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे करेंगे.
![झंडेवाली रथ यात्रा: दिल्ली की 31 जगहों पर रोजाना जाएंगे 8 रथ, केजरीवाल करेंगे शुभारंभ Kejriwal will inaugurate Jhandewali Rath Yatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9206328-thumbnail-3x2-amu.jpg)
झंडेवाली रथ यात्रा का केजरीवाल करेंगे शुभारंभ
नई दिल्ली: आज से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान दिल्ली के मशहूर झंडेवाली माता मंदिर में दर्शन के लिए समुचित इंतजाम किए गए हैं. वहीं कोरोना महामारी के बीच माता झंडवाली के 8 रथ दिल्ली की 31 जगहों पर रोज़ाना जाएंगे. जिसका सुभारंभ सुबह 10 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री करेंगे.
दिल्ली की 31 जगहों पर रोजाना जाएंगे 8 रथ