दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्ण राज्य को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू, केजरीवाल करेंगे आमरण अनशन - सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का मुद्दा पूर्ण रूप से सियासी रूप ले चुका है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर आमरण अनशन की घोषणा कर दी है. जिसका असर साफ तौर पर आने वाले समय में देखने को मिलेगा.

पूर्ण राज्य को लेकर अनशन करेंगे केजरीवाल

By

Published : Feb 25, 2019, 4:06 AM IST

Updated : Feb 25, 2019, 4:21 AM IST

पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए 1 मार्च से शुरू होने वाले अरविंद केजरीवाल के आमरण अनशन को लेकर गोपाल राय ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल के जवाब में गोपाल रहने इस आमरण अनशन के राजनीतिक रूप की एक तरह से स्वीकृति दे दी.

आंदोलन से करेंगे जनता को एक- गोपाल राय

जनता को जागरुक करना लक्ष्य
ये पूछे जाने पर कि चुनाव से ऐन पहले इस तरह के अनशन को क्यों ना चुनावी तैयारी से जोड़ा जाए. गोपाल राय ने कहा कि हम तो कर ही रहे हैं की इसके जरिए हम चुनावी तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें तो अब इस सरकार से कोई उम्मीद भी नहीं है और इस मुद्दे पर ये धोखेबाजी ही नहीं गद्दारी पर उतर आए हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि जनता को इस मुद्दे के प्रति जागरूक करें.

गोपाल राय ने यह भी कहा कि हम तो खुलेआम कह रहे हैं कि हम चुनावी तैयारी कर रहे हैं. इस आंदोलन का मकसद है लोगों को पूर्ण राज्य के मुद्दे पर संगठित करना, सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी को जिताना और केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनाना.

Last Updated : Feb 25, 2019, 4:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details