नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड के दौरान 45 करोड़ खर्च करके अपने निवास का रेनोवेशन कराया. इस मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. भाजपा ने गुरुवार को इस मुद्दे पर सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन भी किया. इस मामले पर अब तक चुप्पी साधे सीएम केजरीवाल भी सामने आ गए हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्विट किया है. केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली की जनता उनके साथ है. कहा कि जो भाजपा मेरे खिलाफ षडयंत्र रच रही है उसका जवाब चुनावों में उन्हें मिलेगा.
केजरीवाल सीधे बात करें, वो जनता के कंधे का इस्तेमाल न करेंःकेजरीवाल पर निशाना साधते हुए नेता विपक्ष विधानसभा और विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सीधे बात करें, वे जनता के कंधे का इस्तेमाल न करें. उन्होंने कहा कि दिल्ली को मोहम्मद गजनवी से लेकर गोरी तक अंग्रेजों से लेकर कांग्रेस ने लूटा. और आज दिल्ली को केजरीवाल न सिर्फ लूट रहे हैं बल्कि बर्बाद कर दिया है. उनके मंत्रियों का जो हश्र हुआ है, दिल्ली की जनता एक दिन केजरीवाल का भी वही हश्र करने वाली है. कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का यह संघर्ष बहुत जल्दी रंग लाने वाला है. जब भ्रष्टाचार के सरगना अरविंद केजरीवाल भी जेल के अंदर जाएंगे.