नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देशभर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. इस बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी सरकार के बीते पांच साल के कार्यों का जिक्र किया और बताया कि किस तरह से आम आदमी पार्टी की राजनीति बाकी पार्टियों से अलग है.
आप' की राष्ट्रीय परिषद की बैठक बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना
केजरीवाल ने कहा कि पांच साल बाद आज विरोधी भी मानते हैं कि हमने अच्छी सरकार चलाई और पहली बार लोगों को लगा कि काम हो तो सकता है. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस को भी निशाने पर लिया और कहा कि इन पार्टियों ने 70 साल तक लोगों को बेवकूफ बनाया और यही कारण है कि अब भाजपा-कांग्रेस के लोग भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए तैयार हैं.
'जनता खुद काम गिना रही है'
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में 1977 के राजनीतिक बदलाव और असम की असम गण परिषद की सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि जब हमारी पार्टी बनी तो लोगों को लगता था कि यह भी ज्यादा दिन नहीं चलेगी. लेकिन पांच साल बाद हमारे विरोधी भी मानते हैं कि हमने सरकार बहुत अच्छी चलाई. मुख्यमंत्री ने यहां तक कहा कि पहली बार हो रहा है कि हम स्कूल, अस्पताल, सड़क, बिजली ठीक करने के नाम पर वोट मांग रहे हैं और जनता खुद आकर काम गिना रही है.
'67 से कम न हों सीटें'
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखते हुए कहा कि दिल्ली हमारी पार्टी का आधार है. यहीं से हमने राजनीतिक सफर की शुरूआत की है और यहां पर हमें मजबूती से चुनाव लड़ना है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भी काफी बड़ा है. पिछली बार हमने 70 में से 67 जीती थी, तो इस बार भी सीटें 67 से कम नहीं होनी चाहिए, इससे ज्यादा सीटें आनी चाहिए.