दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री को भेजा निमंत्रण - PM Narendra Modi

ऐतिहासिक रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल अब तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके लिए अरविंद केजरीवाल ने अपने शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा है.

arvind kejriwal
अरविंद केजरीवाल

By

Published : Feb 14, 2020, 2:44 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा है. साथ ही वे दिल्ली के सातों सांसदों को भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए निमंत्रण भेजेंगे.

केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री को भेजा निमंत्रण
ऐतिहासिक रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ पूरा मंत्रिमंडल भी होगा और इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए खास तौर से दिल्ली की जनता को ही आमंत्रित किया गया है. इस समारोह में किसी अन्य राज्य के मुख्यमंत्री और किसी बड़े नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है.

70 में से 62 सीटों पर कब्जा
8 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की और पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.

16 फरवरी को केजरीवाल लेंगे शपथ
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत का श्रेय अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की दो करोड़ जनता को दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में भी अन्य राज्य के मुख्यमंत्री या अन्य बड़े नेताओं को ना बुलाकर दिल्ली की जनता को आमंत्रित किया है. इसके लिए केजरीवाल ने ऑडियो मैसेज भी जारी किया था. केजरीवाल रामलीला मैदान में 16 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details