नई दिल्लीःदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरे परिवार के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे. हालांकि, वे कब जाएंगे, यह अभी तय नहीं है. बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए CM केजरीवाल ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पत्र के तौर पर एक निमंत्रण जरूर मिला है. उसमें लिखा है कि व्यक्तिगत तौर पर भी निमंत्रण दिया जाएगा. और सिर्फ एक ही व्यक्ति को आने की अनुमति है. हालांकि, व्यक्तिगत निमंत्रण का कोई विषय नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर के दर्शन करने की बहुत इच्छा है. हम चाहते हैं कि अपने परिवार और माता-पिता के साथ दर्शन के लिए जाए. इस वक्त राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए बहुत ज्यादा भीड़ होगी. बहुत सारे वीआईपी वहां पहुंच रहे हैं. इसलिए इस कार्यक्रम के बाद परिवार के साथ दर्शन के लिए जरूर जाएंगे. पिता जी की भी बहुत इच्छा है रामलला के दर्शन करने की.
यह भी पढ़ेंः मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आएंगे, ...सीमा ने सनातन धर्म कार्यक्रम में गाया भजन
18 जनवरी को ED ने बुलाया हैः ED की पूछताछ को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कानून संगत जो होगा वो कदम उठाया जाएगा. CM केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले में पूछताछ के लिए ED ने चौथी बार समन भेजा है. उनको 18 जनवरी को बुलाया है. इससे पहले जांच एजेंसी तीन बार नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुला चुकी है, लेकिन वह नहीं गए हैं.
दिल्ली में हो रहा सुंदरकांड का पाठःअयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर देशभर में राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही है. इसकी दस्तक दिल्ली की राजनीति में भी हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं में हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ कराने का ऐलान किया गया है. कल यानी 16 जनवरी से इसकी शुरुआत भी हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्नी के साथ रोहिणी के मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया.
यह भी पढ़ेंः जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठी दिल्ली, बाइक रैली में शामिल हुए हजारों भक्त