तीस हजारी कोर्ट झड़प: घायल वकीलों से मिलने अस्पताल पहुंचे CM केजरीवाल - तीस हजारी कोर्ट झड़प
16:59 November 03
अस्पताल पहुंचे CM केजरीवाल
नई दिल्ली:तीस हजारी जिला अदालत में शनिवार को हुई झड़प के बाद रविवार शाम को सीएम अरविंद केजरीवाल सेंट स्टीफेंस अस्पताल में भर्ती जख्मी वकीलों को देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से भी वकीलों की स्थिति के बारे में बातचीत की. सीएम अरविंद केजरीवाल ने वकीलों से बातचीत के बाद कहा कि दिल्ली पुलिस ने बिना वजह कल गोली चलाई. इसकी जांच होनी चाहिए.
HC ने दिए जांच के आदेश
बता दें कि शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकील के बीच हुई झड़प का रविवार से ही न्यायिक कामकाज पर असर होने लगा. वकीलों ने सोमवार से हड़ताल की घोषणा की है. लेकिन रविवार को दिल्ली की जिला अदालतों में आयोजित की गई लोक अदालतें भी वकीलों के विरोध प्रदर्शन से प्रभावित हुई. इस घटना के बाद रविवार को उच्चस्तरीय बैठक के बाद हाईकोर्ट ने पूरे मामले पर स्वत संज्ञान लेकर सुनवाई करने का फैसला किया है. पुलिस कमिश्नर को लिप्त पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित कर जांच कराने के आदेश दिए हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में ये तो कह दिया कि पुलिस को गोली नहीं चलानी चाहिए थी लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. दिल्ली पुलिस के अनुसार झड़प वकीलों द्वारा शुरू की गई थी.