नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी में घमासान छिड़ा हुआ है. सभी एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. इसी पर बीजेपी ने एक ट्वीट कर दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुआ कहा है कि दिल्ली सरकार केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं होने देती.
'केजरीवाल ने केंद्र की योजनाओं से दिल्ली की जनता को वंचित रखा' - गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ
दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है और दिल्ली में सभी राजनैतिक दल सक्रिय हो चुके हैं. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चालू है.
बीजेपी ने 'आप' पर लगाया आरोप
बीजेपी ने ट्वीट कर कहा है कि 'हम कहते हैं गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ मिले, केजरीवाल कहते हैं कि हमारे गरीबों को नहीं चाहिए, हम कहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना दिल्ली के गरीबों को मिलनी चाहिए, वो नहीं मानते'.