दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'प्रदूषण मुक्त' दिल्ली से खुश केजरीवाल, आने वाली चुनौतियों से पार पाने में जुटी सरकार

दिल्ली की हवा इन दिनों साफ है. इसलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री भी इससे प्रसन्न नजर आ रहे हैं. बता दें कि नवंबर और दिसंबर में हरियाणा और पंजाब की तरफ से आने वाला पराली का धुआं दिल्लीवासियों के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा करता है.

'प्रदूषण मुक्त' दिल्ली से खुश केजरीवाल etv bharat

By

Published : Sep 11, 2019, 7:02 AM IST

नई दिल्ली : प्रदूषण के लिए बदनाम हो चुकी दिल्ली की हवा इन दिनों साफ है. आसमान की तरफ देखेंगे तो नीला आसमान दिल्लीवासियों के चेहरे पर मुस्कान ला देता है, क्योंकि दिल्ली के लोग ज्यादातर समय खराब हवा और प्रदूषण से जूझते रहते हैं. लेकिन इन दिनों इसकी चिंता नहीं है. आम जनता ही नहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री भी इससे प्रसन्न नजर आ रहे हैं.

'प्रदूषण मुक्त' दिल्ली से खुश केजरीवाल

'खुशखबरी है कि दिल्ली की हवा साफ है'

बता दें कि बीते दिन एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसका जिक्र किया और कहा कि अभी हम सबके लिए खुशखबरी है कि दिल्ली की हवा साफ है. हालांकि, उन्होंने आगामी समय की चुनौतियों का भी जिक्र किया और कहा कि हम अभी से उसकी तैयारियों में जुटे हैं. केजरीवाल ने यह भी कहा कि हमने इसके लिए जनता से सुझाव भी मांगे हैं.

पराली की धुआं से मुश्किलें पैदा होती है

गौरतलब है कि नवंबर और दिसंबर में हरियाणा और पंजाब की तरफ से आने वाला पराली का धुआं दिल्लीवासियों के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा करता है. इस दौरान सांस की तकलीफें ज्यादातर सामने आती हैं. अब देखने वाली बात होगी कि जनता की तरफ से केजरीवाल सरकार को इस मामले में क्या सुझाव मिलता है और सरकार क्या कदम उठाती है. जिससे प्रदूषण की गंभीर स्थिति वाले नवंबर और दिसंबर महीने में दिल्ली की जनता इस चुनौती से पार पा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details