दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की हवा कैसे हो शुद्ध? मंथन के लिए गोपाल राय ने की अधिकारियों के साथ मीटिंग - गोपाल राय

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण विवाद का विषय रहा है. वजह क्या है? अभी तक स्पष्ट नहीं है. इसलिए जरूरी है कि रियल डाटा पर काम किया जाए ताकि पता चल सके कि किस वजह से प्रदूषण हो रहा है.

Kejriwal govt starts work on delhi pollution environment minister gopal rai
दिल्ली की हवा कैसे हो शुद्ध? मंथन के लिए गोपाल राय ने की अधिकारियों के साथ मीटिंग

By

Published : Feb 20, 2020, 6:35 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में प्रदूषण एक बड़ी समस्या के रूप जाना जाता रहा है. चुनाव के दौरान ये मुद्दा लगातार छाया हुआ था. यही कारण है कि केजरीवाल 3.0 की सरकार इस मामले पर गंभीरता से काम करती दिख रही है.

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बनी तो कार्यभार संभालने के साथ ही पर्यावरण मंत्री की जिम्मेदारी गोपाल राय को दी गई. उन्होंने भी सक्रियता से अब इस पर काम करना शुरू कर दिया है. बृहस्पतिवार को गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई.

गोपाल राय ने की अधिकारियों के साथ मीटिंग
'प्रदूषण कम करने की कोशिश में बदलाव की जरूरत'
सचिवालय में पर्यावरण विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा कि पिछली सरकार ने भी प्रदूषण कम करने की दिशा में काफी काम किए. जिससे करीब 25 फीसद प्रदूषण कम करने में कामयाबी मिली. प्रदूषण को एक तिहाई कम करने का लक्ष्य रखा है. दो करोड़ पौधे लगाने की बात है. आज सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. हमने समझने की कोशिश की कि अब तक के प्रयासों से कैसे बदलाव आया है और इसे कैसे बेहतर किया जा सकता है.



'पर्यावरण बेहतर बनाने के लिए मंथन जरूरी'
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण विवाद का विषय रहा है. वजह क्या है? अभी तक स्पष्ट नहीं है. इसलिए जरूरी है कि रियल डाटा पर काम किया जाए ताकि पता चल सके कि किस वजह से प्रदूषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ करार किया है. इस पर काम चल रहा है इसकी रिपोर्ट मार्च में आ जाएगी. जिससे हम भविष्य के लिए काम कर पाएंगे.

गोपाल राय


'27 फरवरी को पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन'
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में जो प्रदूषण की मॉनिटरिंग के लिए 28 सेंटर बनाए गए हैं वह कैसे काम कर रहा है, इसे देखने के लिए शुक्रवार को वे जाएंगे. 27 तारीख को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण सम्मेलन बुलाया गया है जिसमें गैर सरकारी संस्था व वैज्ञानिकों को भी बुलाया जाएगा. 28 तारीख को पौधारोपण के लिए सभी संबंधित एजेंसियों की मीटिंग बुलाई गई है फिर आगे की प्लानिंग होगी.


बता दें कि दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही अरविंद केजरीवाल ने अपनी कैबिनेट में मामूली फेरबदल किया है. पर्यावरण विभाग जोकि इससे पहले इमरान हुसैन के पास था उस उन से लेकर अब गोपाल राय को पर्यावरण विभाग दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details