दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्याज वैन का जायजा लेने खुद मैदान में उतरे मंत्री इमरान हुसैन - kejriwal Govt Sell Onions

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 28 सितंबर को प्याज के 70 मोबाइल वैन को सभी 70 विधानसभाओं के लिए रवाना किया था. अब इन मोबाइल वैन की संख्या बढ़ाकर इन्हें हर एक वार्ड तक पहुंचाया जा रहा है.

केजरीवाल के मंत्री बिकवा रहे हैं प्याज, etv bharat

By

Published : Oct 15, 2019, 8:44 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:44 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार अब वार्ड स्तर पर मोबाइल वैन के जरिए प्याज पहुंचा रही है. ईटीवी भारत की टीम में एक ऐसे ही मोबाइल वैन का जायजा लिया. जहां खुद खाद्य मंत्री भी मौजूद थे.

केजरीवाल के मंत्री बिकवा रहे हैं प्याज

हर वार्ड में पहुंच रही गाड़ी

28 सितंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्याज के 70 मोबाइल वैन को सभी 70 विधानसभाओं के लिए रवाना किया था. लेकिन अब इन मोबाइल वैन की संख्या बढ़ाकर इन्हें हर एक वार्ड तक पहुंचाया जा रहा है. ऐसा ही एक प्याज से लदा मोबाइल वैन पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर विधानसभा के अनारकली वार्ड में पहुंचा.

60 से 70 रुपये मिल रहा है बाजार में
इस दौरान ईटीवी भारत ने यहां लोगों से बातचीत की और जानने की कोशिश की कि किफायती दाम पर मिल रहा प्याज कितना राहत साबित हो रहा है. अनारकली वार्ड कृष्णा नगर की तंग गलियों से भरा है और यहां तक प्याज की गाड़ी पहुंचने से लोगों की खुशी साफ देखी जा सकती थी. क्योंकि, खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 60-70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.

प्याज लेकर खुश हुए स्थानीय निवासी

5 किलो प्याज खरीद सकते हैं
वहीं यहां लोग 23.90 रुपये में एक किलो प्याज खरीद रहे थे. इन मोबाइल वैन्स के जरिए एक आदमी पांच किलो तक प्याज खरीद सकता है और ज्यादातर लोग इसका फायदा लेते दिखें.

'आप' नेताओं से ईटीवी भारत ने की बातचीत
यहां से प्याज खरीदने वाले कई लोगों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने इसे लेकर प्रसन्नता जताई कि सरकार यहां तक प्याज पहुंचा रही है. गौर करने वाली बात ये है कि इस प्याज वितरण का जायजा लेने के लिए स्थानीय विधायक एस.के बग्गा और दिल्ली सरकार के खाद्य व आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन खुद यहां मौजूद थे. उनसे भी ईटीवी भारत ने बातचीत की.

इमरान हुसैन ने बताई, कब तक ऐसे मिलेगा प्याज
इमरान हुसैन ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेशानुसार दिल्ली के लोगों को 23.90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मोबाइल वैन्स के जरिए प्याज मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जब तक प्याज की कीमतें लिमिट में नहीं आतीं, तब तक इसी तरह मोबाइल वैन्स के जरिए प्याज पहुंचाया जाता रहेगा ताकि प्याज का जायका भी बना रहे और लोगों की जेब पर प्रभाव भी ना पड़े.

प्याज बेचते मोबाइल वैन

राशन दुकानों से भी प्याज का वितरण
दिल्ली सरकार पहले राशन दुकानों के जरिए भी प्याज पहुंचा रही थी, लेकिन अब मोबाइल वैन्स को प्राथमिकता दी जा रही है. इमरान हुसैन ने बताया कि मोबाइल वैन इस काम में ज्यादा प्रभावी साबित हो रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि आगामी दिनों में कब तक प्याज की कीमतें यूं ही बनी रहती हैं और कब तक दिल्ली सरकार किफायती दाम पर प्याज वितरण करती है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 1:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details