नई दिल्ली: मालवीय नगर के बंद पड़े ट्यूबवेल्स जल्द चालू होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने ट्यूबवेल्स तुरंत चालू करने के जल बोर्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
पानी की समस्या को लेकर विपक्षी पार्टियां आम आदमी पार्टी सरकार को निशाने पर ले रही हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पानी की समस्या का निदान करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने मालवीय नगर विधानसभा में पानी की समस्या को लेकर एक समीक्षा बैठक की.
बैठक में मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती समेत दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.