नई दिल्ली:दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को लेकर अब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है. दिल्ली में प्रदूषण के 13 हॉटस्पॉट बनने पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया है.
प्रदूषण के खिलाफ केजरीवाल सरकार के अभियान पूरी तरह से फेल- चौधरी अनिल कुमार
डीपीसीसी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री के अभियान 'युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध' को असफल करार देते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली का सेनापति कहलाने का हक खो दिया है. चौधरी अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कामों से सीख लेने की सलाह भी दी.
दिल्ली सरकार के रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ को असफल करार देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि यहां से गुजरने वाला बीमार हो जाए और मुख्यमंत्री कोई ठोस कदम उठाने के बजाए चौक चौराहों पर अपने फोटो वाले प्ले कार्ड लगवा कर जनता का पैसा बर्बाद कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने चौक चौराहों पर खड़े मार्शल्स की शिकायतों का जिक्र भी किया.
नाकाम केजरीवाल सरकार शीला जी से ले सबक
चौधरी अनिल कुमार का कहना है कि पिछले सात साल में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बद से बदतर हो गई है. वहीं रोजाना कोविड मरीजों की संख्या 6000 से अधिक पहुंच गई और मौतों का आंकड़ा भी 66 तक जा पहुंचा है. दीवाली से एक सप्ताह पहले पटाखे पर पूरी तरफ प्रतिबंध लगाने से व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ. ये सब केजरीवाल सरकार की नाकामियों को दिखाता है. इसलिए उन्होंने सुझाव दिया कि केजरीवाल सरकार को दिखावे से बचते हुए शीला दीक्षित सरकार से सबक लेते हुए ठोस कदम उठाना चाहिए.