नई दिल्ली:दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना की जगह राजधानी में मुख्यमंत्री आवास योजना लागू करने जा रही है. दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डुसिब) द्वारा कुछ माह पहले भेजे गए प्रस्ताव पर दिल्ली कैबिनेट ने हाल ही में मुहर लगा दी है. इसका लाभ झुग्गी वालों को जल्द मिल सकेगा.
मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गी वालों को झुग्गी के बदले फ्लैट दिए जाएंगे. इसमें सबसे पहले तैयार हो चुके 18000 फ्लैटों को शामिल किया जाएगा. यह फ्लैट कई वर्ष से बनकर तैयार हैं. इन फ्लैटों को अगले कुछ दिनों में झुग्गी वालों को दिया जाना शुरू किया जाएगा.
मुख्यमंत्री आवास योजना लागू करेगी दिल्ली सरकार जहां झुग्गी वहीं फ्लैट योजना
इसके अलावा जहां झुग्गी वहीं फ्लैट भी मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ही दिए जाएंगे. इसके तहत पांच झुग्गी बस्तियों को लेकर योजना बनाई गई है. जिसमें 14 मंजिला टावरों में 5000 फ्लैट बनाए जाएंगे. हालांकि, इस योजना के धरातल पर आने में अभी समय लगेगा.
दिल्ली सरकार करेगी मदद
दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना लागू नहीं की है. विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर मुख्यमंत्री आवास योजना को जल्द लागू किया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना में केंद्र सरकार द्वारा प्रति फ्लैट एक लाख रुपये की मदद दी जाती है और झुग्गी वालों को अधिक राशि चुकानी पड़ती है. केजरीवाल सरकार के मुख्यमंत्री आवास योजना में झुग्गी वालों को फ्लैट के आवंटन में दिल्ली सरकार ज्यादा मदद करने की योजना बना रही है.