नई दिल्ली:केजरीवाल सरकार ने कोविड काल के दौरान लोगों की सेवा करते हुए जान गंवाने वाले दो और कोरोना वॉरियर्स के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह सम्मान राशि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग में तैनात नर्सिंग अर्दली कोरोना वॉरियर सतपाल और दिल्ली पुलिस के कस्टेबल अमित कुमार के परिवार को मिलेगी. दोनों का कोविड ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया था.
92 परिवारों को मिल चुकी है सम्मान राशि:सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड में लोगों की सेवा करते हुए शहीद हुए कोरोना वॉरियर्स के परिवार को सम्मान राशि देने वाला दिल्ली, देश का इकलौता राज्य है. अभी तक हम 92 कोरोना वॉरियर्स के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दे चुके हैं और आगे भी हम इनके परिवार की हर संभव मदद करते रहेंगे. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.
कई कोरोना वॉरियर ने गंवाई थी जान: इस संबंध में दिल्ली सचिवालय में एक प्रेसवार्ता कर सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोविड के समय में हमने देखा कि लोगों को कितनी तकलीफें हुई. उस वक्त कई कोरोना वॉरियर्स थे, जिन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर दिल्ली के लोगों की सेवा की थी. दिल्ली में ऐसे बहुत से डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी, पैरामेडिक्स, वॉलेंटियर्स हैं, जिन्हें अब तक मैं या मेरे मंत्री उनके घर जाकर एक-एक करोड़ रुपए चेक दे चुके हैं. ये कोरोना योद्धा दिल्ली सरकार, एमसीडी, दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत थे, जो महामारी में लोगों की जिंदगी बचाने में अपनी जान गंवा बैठे.