दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Police के कॉन्स्टेबल समेत दो कोरोना वॉरियर्स के परिवार को केजरीवाल सरकार देगी एक-एक करोड़ रुपये, मिली मंजूरी - केजरीवाल सरकार देगी एक एक करोड़ रुपये

Kejriwal government will give Rs 1 crore to corona warriors family: दिल्ली सरकार ने दो और कोरोना वॉरियर्स के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने फैसला किया है. दोनों ने कोविड काल में लोगों की सेवा करते हुए जान गंवा दी थी.

Kejriwal government will give Rs 1 crore
Kejriwal government will give Rs 1 crore

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2023, 8:35 PM IST

नई दिल्ली:केजरीवाल सरकार ने कोविड काल के दौरान लोगों की सेवा करते हुए जान गंवाने वाले दो और कोरोना वॉरियर्स के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह सम्मान राशि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग में तैनात नर्सिंग अर्दली कोरोना वॉरियर सतपाल और दिल्ली पुलिस के कस्टेबल अमित कुमार के परिवार को मिलेगी. दोनों का कोविड ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया था.

92 परिवारों को मिल चुकी है सम्मान राशि:सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड में लोगों की सेवा करते हुए शहीद हुए कोरोना वॉरियर्स के परिवार को सम्मान राशि देने वाला दिल्ली, देश का इकलौता राज्य है. अभी तक हम 92 कोरोना वॉरियर्स के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दे चुके हैं और आगे भी हम इनके परिवार की हर संभव मदद करते रहेंगे. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.

कई कोरोना वॉरियर ने गंवाई थी जान: इस संबंध में दिल्ली सचिवालय में एक प्रेसवार्ता कर सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोविड के समय में हमने देखा कि लोगों को कितनी तकलीफें हुई. उस वक्त कई कोरोना वॉरियर्स थे, जिन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर दिल्ली के लोगों की सेवा की थी. दिल्ली में ऐसे बहुत से डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी, पैरामेडिक्स, वॉलेंटियर्स हैं, जिन्हें अब तक मैं या मेरे मंत्री उनके घर जाकर एक-एक करोड़ रुपए चेक दे चुके हैं. ये कोरोना योद्धा दिल्ली सरकार, एमसीडी, दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत थे, जो महामारी में लोगों की जिंदगी बचाने में अपनी जान गंवा बैठे.

जिला मेडिकल स्टोर में तैनात थे सतपाल: उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एक कैबिनेट मीटिंग हुई थी, जिसमें कोरोना योद्धाओं के दो नाम और शामिल करते हुए उसकी मंजूरी दी गई. इनमें सतपाल साकेत स्थित जिला मेडिकल स्टोर में तैनात थे. तब यह इलाका हाई रिस्क जोन में आता था. सतपाल वहां से दिल्ली की 40 डिस्पेंसरीज के लिए दवाइयां भेजते थे, जहां हजारों हेल्थ वर्कस और मरीजों के लिए दवाइयां जाती थी. सक्रिय ड्यूटी के दौरान वो कोविड की चपेट में आ गए और 28 नवंबर, 2020 को उनका देहांत हो गया था.

हाई रिस्क जोन में थी अमित कुमार की ड्यूटी:वहीं, दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल अमित कुमार भरत नगर पुलिस स्टेशन में तैनात थे. लॉकडाउन के दौरान दीप चंद बंधु अस्पताल के आसपास अत्यधिक जोखिम वाले कंटेनमेंट जोन इनकी ड्यूटी थी. इस क्षेत्र में सैकड़ों संक्रमित मरीज मिल रहे थे, जिससे यह इलाका अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र बन गया था. इसके बाद भी उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना दिल्ली के लोगों की सेवा में लगातार काम किया. लेकिन ड्यूटी के दौरान वो भी कोरोना से संक्रमित हो गए और 5 मई, 2020 को उनका देहांत हो गया था.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: ट्रैफिक पुलिस बनकर पान बहार कंपनी के कर्मचारी से लूटे थे 50 लाख, अब क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को दबोचा

यह भी पढ़ें-Namo Bharat Rail: नमो भारत में मिलेगी दिल्ली मेट्रो से अधिक सुविधा, जानिए कैसे एक-दूसरे से अलग हैं दोनों ट्रेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details