दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्लीवालों को जल्द मिलेगी फ्री WiFi की सुविधा! 11000 जगहों पर बनेंगे Hotspot जोन - government

केजरीवाल के नेतृत्व वाली 'आप' सरकार लोगों को फ्री वाई-फाई देने का चुनावी वादा पूरा करने जा रही है. दिल्ली सरकार के 11000 जगहों पर हॉटस्पॉट जोन बनेंगे.

दिल्लीवालों को फ्री WiFi etv bharat

By

Published : Aug 8, 2019, 7:12 PM IST

नई दिल्ली:करीब 5 साल पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने लोगों को मुफ्त वाईफाई देने का चुनावी वादा किया था. अब सत्ता में आने के 4.5 साल बाद उस वादे को अचानक से केजरीवाल सरकार पूरा करने जा रही है. गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में दिल्ली वालों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा देने का वादा पूरा करने का ऐलान किया गया है.

दिल्लीवालों को फ्री WiFi

11,000 जगहों पर हॉटस्पॉट जोन बनेंगे
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनावी घोषणा को हम अब पूरा करने जा रहे हैं. दिल्ली वालों को मुफ्त वाई-फाई वादे को पूरा करने के लिए अब दिल्ली में 11,000 जगहों पर हॉटस्पॉट जोन बनाए जाएंगे. इसमें से 4000 बस स्टॉप पर हॉटस्पॉट जोन बना कर लोगों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी.

70 विधानसभाओं में 100 जगहों पर फ्री वाई-फाई
इसके अलावा 70 विधानसभाओं में हर जगह 100 जगहों पर फ्री वाई-फाई सुविधा देने के लिए हॉटस्पॉट जोन बनाए जाएंगे. लोगों को हर महीने 15 जीबी डाटा फ्री मिलेगा. केजरीवाल ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर यह वाई-फाई की सुविधा लोगों को अगले तीन-चार महीने में मिलने लगेगी. जहां भी हॉटस्पॉट जोन बनाए जाएंगे. वहां पर 200 एमबीपीएस की स्पीड से लोगों को इंटरनेट की मुफ्त सुविधा मिलेगी. एक साथ 200 लोग एक जगह इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. वाईफाई लगते ही वह काम करना शुरु कर देगा. इसकी रेंज 50 मीटर के दायरे तक होगी.

'हमने जनता के वादे को पूरा किया है'
डाटा चार्ज सस्ता हो गया है और लगभग सबके पास इंटरनेट की सुविधा है. ऐसे में वाईफाई के वादे को पूरा करने का क्या कारण है? तो केजरीवाल ने साफ कहा कि दिल्ली की जनता से हमने वादे किए थे और सरकार बनने के बाद इन वादों को पूरा करने की दिशा में काम शुरू किया. अब वाई-फाई की सुविधा प्रदान करने की दिशा में सरकार ने फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि आज भी युवाओं से वह मिलते हैं तो वे फ्री वाई-फाई वादे को पूरा करने की मांग करते हैं. जिसे देखते हुए आज कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details