नई दिल्लीःरविवार कोमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावितों की हर संभव मदद करेगी. ट्वीट कर बताया कि मैंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. देखा कि कुछ लोगों का पूरा सामान और घर तबाह हो गया है. कुछ लोगों को कम नुकसान हुआ है. जिन लोगों का ज्यादा नुकसान हुआ है, उनकी सहायता के लिए सरकार जल्द घोषणा करेगी. हर बाढ़ पीड़ित परिवार को दस हजार रुपये प्रति परिवार देंगे. जिनके जरूरी कागजात पानी में बह गए हैं, कैम्प लगाकर उनके कागजात बनाए जाएंगे. एमसीडी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्थित एमसीडी स्कूलों को 17 और 18 जुलाई को बंद रखने का नोटिस जारी किया है.
उन्होंने बताया कि जिन बच्चों की किताबें-ड्रेस बह गई हैं, उनके लिए दोबारा किताब व ड्रेस का इंतजाम किया जाएगा. यमुना किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों का काफी नुकसान हुआ है. कुछ परिवारों का तो पूरे घर का सामान बह गया. बाढ़ से दिल्ली में करीब 40 हजार से अधिक लोग बेघर हुए हैं. दिल्ली सरकार ने जगह-जगह राहत शिविर बनाए हैं. इसमें 26,000 लोग रह रहे हैं.
BJP ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोपःवहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति अगर आई है तो वह सिर्फ अरविंद केजरीवाल की लापरवाही का नतीजा है. वह अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं और वह हर आपदा को राजनीति तौर पर इस्तेमाल करते हैं. भाजपा मांग करती है कि केजरीवाल की लापरवाही के कारण जो 25,000 से अधिक लोग सड़कों के किनारे सोकर अपनी रात गुजारने को मजबूर हैं उन्हें सरकार अविलम्ब आर्थिक मदद देने की घोषणा करें.