दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Kejriwal Government: 5 नए स्कूल के साथ अम्बेडकर यूनिवर्सिटी का शैक्षिक विस्तार करेगी केजरीवाल सरकार: आतिशी

दिल्ली सरकार ने अंबेडकर यूनिवर्सिटी के विस्तार करने की योजना बनाई है. शुक्रवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने रिव्यू मीटिंग कर जानकारी को साझा किया. उन्होंने कहा कि सरकार 5 नए स्कूल के साथ अम्बेडकर यूनिवर्सिटी का शैक्षिक विस्तार करेगी.

fgf
fg

By

Published : Mar 31, 2023, 7:09 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार द्वारा अंबेडकर यूनिवर्सिटी के शैक्षिक विस्तार के तहत अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 से यहां 5 नये स्कूल की शुरुआत की जा रही है. यह जानकारी शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि ये नए स्कूल पब्लिक पॉलिसी, मैथमेटिक्स एंड डेटा साइंस, इंडीजीनीयस नॉलेज एंड ट्राइवल स्टडीज, मीडिया स्टडीज और फिलासफी एंड रिलीजियस स्टडी शामिल है.

भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाएगीः शिक्षा मंत्री आतिशी ने अंबेडकर यूनिवर्सिटी और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को इस बाबत समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने अंबेडकर यूनिवर्सिटी में आने वाले सत्र से यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए शुरू हो रहे 5 नए स्कूल विश्वविद्यालय के शैक्षिक विस्तार की योजना को साझा किया. आतिशी ने कहा कि अंबेडकर यूनिवर्सिटी में नए स्कूलों को जोड़ना भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और तेजी से बदलती औद्योगिक मांगों के अनुसार छात्रों को तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

उन्होंने कहा कि इन स्कूलों के माध्यम से यूनिवर्सिटी छात्रों के बीच 21वीं सदी के नए युग के कौशल विकसित करने पर फोकस करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में कौशल आधारित शिक्षा के अवसर प्रदान करना उच्च शिक्षा संस्थानों की प्राथमिकता है. इसी दिशा में अंबेडकर यूनिवर्सिटी में ये नए स्कूल शुरू किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Ghaziabad: बुजुर्ग दंपती से काम मांगने आए पति-पत्नी के मन में आया लालच, अकेला देख किया जानलेवा हमला

शिक्षा संस्थान तय करते हैं कि वो देश किन ऊंचाइयों तक पहुंचेगाः शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी देश के उच्च शिक्षा संस्थान तय करते हैं कि वो देश किन ऊंचाइयों तक पहुंचेगा. इस दिशा में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अंबेडकर यूनिवर्सिटी के नए स्कूल भारत में उच्च शिक्षा के नए आयाम स्थापित करेंगे और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विविधता और नवाचार को बढ़ावा देंगे.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये नए स्कूल पब्लिक पॉलिसी, मैथमेटिक्स एंड डेटा साइंसेज़ और मीडिया स्टडीज़ जैसे स्पेशलाइज्ड प्रोग्राम हमारे छात्रों को जरुरी स्किल से लैस करेंगे. उन्होंने कहा कि इन नए स्कूलों का शुभारंभ भारत में उच्च शिक्षा के लिए एक सकारात्मक पहल है. अंबेडकर यूनिवर्सिटी के विस्तार परियोजना के तहत केजरीवाल सरकार धीरपुर और रोहिणी में अंबेडकर विश्वविद्यालय के दो नए परिसरों का निर्माण करवाने जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Chirag Delhi Flyover: मरम्मत कार्य पूरा, नेहरू प्लेस से IIT जाने वाले रास्ते को खोला गया

रोहिणी में अंबेडकर विश्वविद्यालय का परिसर 164130 वर्गमीटर में फैला हुआ है. धीरपुर में परिसर 200759 वर्गमीटर में फैला होगा. इन दोनों परिसरों के निर्माण होने के बाद यहां 26,000 से अधिक छात्र दाखिला ले सकेंगे. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में शुरू हुए 5 नए स्कूल इसके विस्तार परियोजना का हिस्सा है, जहाँ भविष्य में 26 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details