नई दिल्ली:कोरोना ने सिर्फ लोगों की सेहत पर वार किया, बल्कि देश की आर्थिक हालत को भी बुरी तरह प्रभावित किया. देश की अर्थ व्यवस्था में भारी गिरावट दर्ज की गई . हालत ये हो गई की देश की जीडीपी पहली अप्रैल-जून की पहली तिमाही में माइनस 23 से भी नीचे पहुंच गई. इसी तरह दिल्ली की सकल राज्य घरेलू उत्पाद में गिरावट दर्ज की गई. वर्ष 2020-21 की बात करें तो राज्य के जीएसडीपी का आकलन 7,98,310 करोड़ है, जिसमें पिछले वर्ष के मुकाबले प्रचलित मूल्यों पर 3.92 प्रतिशत की कमी आई है. बजट के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्थिर मूल्यों पर कोरोना काल के चलते जीएडीपी में 5.68 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. सिसोदिया ने कहा दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय में 16 गुना वृद्धि करना मुश्किल लक्ष्य है लेकिन इसे पूरा करेंगे. यदि ऐसा होता है तो दिल्ली एशिया में सबसे तेज गति से आय में वृद्धि करने वाला राज्य बन सकता है.
'दिल्ली को बनाएंगे सिंगापुर'
सिसोदिया ने कहा कि 2047 तक दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति सिंगापुर के लोगों के बराबर पहुंचाने का लक्ष्य दिल्ली सरकार ने रखा है. वित्त मंत्री सिसोदिया ने कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 16 गुणा तक पहुंचानी होगी. मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल मॉडल आफ गवर्नेंस के चलते लगातार बिजली और पानी के बिल में लोगों को बचत हो रही है इससे उनके प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हो रही है और अगले सेंसेस में इसका असर देखने को मिलेगा. सिंगापुर में प्रति व्यक्ति आय लगभग 66 हजार अमेरिकी डॉलर है. यदि इतनी आय दिल्ली वालों में बढ़ानी है तो वर्तमान आय में 16 गुना से ज्यादा की वृद्धि करनी होगी. सिसौदिया ने कहा, "हम जानते हैं कि इसके लिए दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय में करीब 16 गुना वृद्धि करनी होगी." उन्होंने कहा यह मुश्किल लक्ष्य है लेकिन हम इसे पूरा करेंगे.
कितनी है सिंगापुर में प्रति व्यक्ति आय
विश्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 2019 में सिंगापुर में प्रति व्यक्ति आय 65,233. 3 डॉलर है. यानी यह रकम 47.74 लाख रुपये के बराबर है. सिंगापुर ने पिछले दो दशक में शानदार उपलब्धि हासिल की है. एशिया में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति आय वाला देश है. बहुत कम समय में उसने कम आय वाला देश से उच्च आय वाला देश बना है. दुनिया में सबसे तेज गति से उसने वृद्धि की है. पिछले 25 साल में सिंगापुर ने औसत 7.7 प्रतिशत की दर से वृद्धि की है. उसका अधिकतम वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रही है. 1960 के बाद सिंगापुर ने आक्रामक तरीके से देश में औद्योगिकीकरण किया.विनिर्माण सिंगापुर के विकास की मुख्य कुंजी है. सिंगापुर ने अपने क्षेत्र दक्षिण कोरिया, हांगकांग ताइवान के मुकाबले सबसे बाद में विकास कार्य शुरू किया और सबसे पहले विकसित देश बन गया.