नई दिल्लीः केजरीवाल सरकार ने कोरोना महामारी में लोगों की सेवा कर जान गंवाने वाली कोरोना योद्धा ममाता रानी के परिजनों को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी. शनिवार को समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने उनके परिजनों से मुलाकात कर राशि का चेक सौंपा. मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय रोहिणी जोन के सुल्तानपुरी स्कूल में सेवा के दौरान जान गंवाने वाली शिक्षिका ममता रानी के परिवार को कोई भी जरूरत पड़ने पर दिल्ली सरकार हर संभव मदद करेगी. कोरोना के मुश्किल समय में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े दिल्ली के कई जाबाज लोगों ने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की रक्षा की. हम उनके जज्बे को सलाम करते हैं.
कोरोना काल में जनता की सेवा करते हुए कोविड की चपेट में आकर जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं के परिजनों को केजरीवाल सरकार एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देती है. रानी रोहिणी जोन के सुल्तानपुरी स्कूल में सर्विस के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गई थी और अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ते हुए उनकी मृत्यु हो गई.