दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Flood: पानी निकालने की तैयारी में जुटी सरकार, ITO ब्रिज के 5 गेट्स को खोलने की उम्मीद - DELHI NCR NEWS

दिल्ली में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने जलस्तर कम करने की तैयारियों में जुट गई है. सरकार आईटीओ ब्रिज के नीचे लोहे के गेट्स को खोलने की कोशिश कर रही है, जो सिल्ट जमा होने की वजह से जाम हो गया है.

D
D

By

Published : Jul 13, 2023, 9:34 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ने की वजह से नदी के आसपास के इलाकों में पानी भर गया है. ऐसे में केजरीवाल सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देशों का पालन करते हुए बृहस्पतिवार को सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सचिवालय के समीप आईटीओ ब्रिज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

इस दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि आईटीओ ब्रिज के नीचे लोहे के गेट्स (बैराज) है, जो हरियाणा सरकार द्वारा संचालित है. जहां एक तरफ गेट्स खुले होने से पानी बहुत तेजी से आगे बह रहा है, मगर दूसरी तरफ 5 गेट बंद होने से पानी नहीं बह पा रहा है. ये पांच गेट्स सिल्ट जमा होने के कारण जाम है. यही वजह है कि वजीराबाद से आने वाला पानी आईटीओ ब्रिज के नीचे एक तरफ से बाहर नहीं निकल पा रहा है.

गेट्स खुलने से ज्यादा तेजी से बाहर निकलेगा पानी: सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हम आईटीओ ब्रिज के नीचे सिल्ट से जाम इन 5 गेट्स को खोलने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. गेट्स के चारों तरफ जमा सिल्ट को निकालने के लिए कोंडली प्लांट से कंप्रेसर मंगवाया गया है. कंप्रेसर के जरिए सिल्ट हटाया जाएगा और फिर गेट्स को खोलने की कोशिश की जाएगी.

अगर इसके बावजूद भी गेट्स नहीं खुल पाए, तो गैस कटर से इन्हें काट दिया जाएगा, ताकि ये गेट्स खुल जाए और पानी ज्यादा तेजी से दिल्ली से बाहर निकल पाए. इससे काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. अनुमान के अनुसार आज शाम तक और बढ़ेगा, मगर उसके बाद जलस्तर स्टेबल होना शुरू हो जाएगा. संभावना है कि उसके बाद जलस्तर कम हो.

इसे भी पढ़ें:Delhi flood: यमुना खादर इलाके में बाढ़ से 200 से ज्यादा परिवार बेघर, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

सभी विभाग लोगों की मदद में जुटें:मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए विभागों को सदैव अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है. दिल्ली सरकार का हर विभाग अपने स्तर पर लोगों की मदद में जुटा है और स्थिति पर लगातार पैनी नजर रखे हुए है. हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. डूब क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है.

राहत और बचाव कार्यों के लिए यमुना में विभिन्न जगहों पर मोटर बोट्स तैनात की गई है, जिसपर बचाव संबंधित सभी जरुरी उपकरण मौजूद है. साथ ही गोताखोर और मेडिकल टीमें भी तैनात है. उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा यमुना के निचले इलाकों में से लोगों को निकालने के लिए मुनादी की जा रही है. दिल्ली के 6 डिस्ट्रिक्ट में करीब 2500 शिविर बनाए गए हैं, जहां प्रभावित लोगों के लिए रहने व भोजन का प्रबंध है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Flood: दिल्ली में 45 साल पुरानी बाढ़ की कहानी... लोगों की जुबानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details