नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने 'क्लीन यमुना मिशन' के अंतर्गत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WWTP) का दौरा किया. भारती ने दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्लांट का निरीक्षण किया. आम आदमी पार्टी के नाता ने प्लांट के मॉनिर्टिंग रूम, लैब और प्लांट के उस हिस्से का भी निरीक्षण किया, जहां वेस्ट वाटर को शोधित करने का कार्य किया जाता है.
सोमनाथ भारती ने कहा है कि प्लांट में निर्धारित मापदंडो के अनुसार पानी का शोधन किया जा रहा है. प्लांट में ट्रीट हुआ पानी लगभग पीने के पानी की तरह है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि उन्होंने जो कहा है, वह काम करके दिखाया है. मुख्यमंत्री ने यमुना को साफ करने का वादा किया है, उसे भी दिल्ली सरकार पूरा करेगी.
आप नेता ने कहा कि अभी कोरोनेशन पिलर WWTP के ट्रीटेड किए जा रहे पानी को यमुना नदी में छोड़ा जा रहा है. लेकिन, आने वाले समय में इस ट्रीटेड पानी का इस्तेमाल कर इसको रीयूज किया जाएगा. इस प्लांट के ट्रीटेड पानी को सिस्टम में वापस लाने के प्रयास किए जा रहे है. सोमनाथ भारती ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में उन सभी स्रोतों को इस तरह के WWTP के जरिए ट्रैप और ट्रैक किया जा रहा है, जिनसे यमुना गंदी होती है.