नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण रोकथाम को लेकर बृहस्पतिवार को सचिवालय में बैठक की. इसके बाद निर्णय लिया गया कि दिल्ली के सभी मंत्री ग्राउंड जीरो पर उतरकर प्रदूषण की रोकथाम के लिए काम करेंगे. विभिन्न मंत्रियों की अलग-अलग जिलों में ड्यूटी रहेगी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी.
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पिछले 10 दिन से उत्तर भारत में हवा की गति धीमी है. इससे प्रदूषण आगे नहीं निकल पा रहा है. सीएक्यूएम की तरफ से ग्रैप 4 लागू है, जिसके तहत बीएस 3 पेट्रोल बीएस 4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध है. दिल्ली के अंदर सभी तरह के सरकारी व गैर सरकारी निर्माण पर रोक है. बावजूद इसके नियमों का सख्ती के साथ पालन नहीं हो रहा है. इसको लेकर आज मंत्रियों के साथ बैठक की गई. बैठक में सभी विभागों को कैसे सक्रिय किया जाए इसपर बात की गई.
प्रशासनिक लापरवाही पर मंत्रिमंडल ने जाहिर की नाराजगी: प्रशासनिक लापरवाही पर मंत्रिमंडल ने नाराजगी भी जाहिर की. सभी मंत्री मिलकर ग्राउंड जीरो पर उतरकर निरीक्षण करेंगे. सभी मंत्री अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में निरीक्षण कर नियमों को सख्ती से लागू कराएंगे. गाजीपुर, सिंधु बॉर्डर, सीमापुरी समेत अन्य बॉर्डर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. बाहर से आने वाली बसों की जांच की जाएगी. कई बार निर्माण स्थल पर निर्माणबंद होता है लेकिन सामग्री खुली रहती है और वहां से धूल उड़ती रहती है. निर्माण स्थलों पर प्रदूषण न हो इसकी जिम्मेदारी एजेंसी की होती है. इसकी भी जांच की जाएगी.