नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर बीती रात से मणिपुर से संबधित वीडियो वायरल है. इस वीडियो में महिलाओं के साथ जो बर्ताव किया गया है. इसे लेकर देश में रोष का माहौल है. एक स्वर में सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने इस मामले में पीएम पर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी कमजोर नेता है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक नेता सामने से नेतृत्व करता है, लेकिन जब भी कोई गंभीर मुद्दा हमारे देश को प्रभावित करता है, जैसे कि अब मणिपुर, तो प्रधानमंत्री चुप और अनुपस्थित नजर आते हैं. यह एक कमजोर नेता की निशानी है.
पीएम का यह रवैया भारत के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. मणिपुर में जो हालात कुछ महीनों से बने हुए हैं. प्रधानमंत्री ने पहले इसपर कुछ नहीं कहा, यह चिंताजनक है. कल जो वीडियो वायरल हुआ उससे पूरे देश की आत्मा झकझोर गई है. पता चला कि वीडियो ढ़ाई महीने पहले का है और अब तक वहां की सरकार ने कुछ नहीं किया था यह आपराधिक है. साथ ही मणिपुर सीएम का बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि यह एक घटना नहीं है, बल्कि ऐसी कई घटनाएं रोज़ होती हैं. इस बयान का मतलब है कि ऐसी घटना मणिपुर में हर दिन हो रही है और अब तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.
-अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली